स्वतंत्र आवाज़
word map

राज्यमंत्री से ‌मिले उत्तरी सिक्किम के छात्र

आईटीबीपी की 11वीं बटालियन का शिक्षा भ्रमण कार्यक्रम

छात्रों को देश में हुए संपूर्ण विकास कार्यों से रू-ब-रू कराया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 15 January 2019 01:41:56 PM

north sikkim students meet north eastern state minister

नई दिल्‍ली। उत्तरी सिक्किम से शिक्षा भ्रमण पर निकले स्‍कूली छात्रों के एक समूह ने दिल्‍ली में केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की। शिक्षा भ्रमण कार्यक्रम को सिविक एक्शन प्रोग्राम 2018-19 के अंतर्गत भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 11वीं बटालियन ने प्रायोजित किया, जिसका उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्र के छात्रों को विशाल भारत की विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अनुभव कराने के साथ-साथ संपूर्ण देश में होनेवाले विकास का साक्षी भी बनाना है। छात्र समूह में कुल 32 सदस्‍य है, जिनमें 29 छात्र और तीन शिक्षक शामिल हैं। ये छात्र 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के हैं और उत्तरी सिक्किम में लाचेन क्षेत्र के विद्यालयों में विद्यार्थी हैं।
पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने छात्रों के साथ वार्तालाप करते हुए उन्हें बताया कि केंद्र सरकार ने विशेष रूपसे बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए कई कारगर कदम उठाए हैं। उन्‍होंने छात्रों को देश में हुए विकास कार्यों से रू-ब-रू कराया और उन्हें बताया कि पिछले वर्ष सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम में गंगटोक के पास पाक्योंग में पहले और देश के 100वें हवाईअड्डे का उद्घाटन किया था। उन्होंने बच्चों को खेल और शिक्षा से इतर गतिविधियों जैसे खोज, नवोन्मेष, विचार-विमर्श आदि में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ जितेंद्र सिंह ने बच्चों को उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। आईटीबीपी की 11वीं बटालियन की यह दस दिवसीय शिक्षा भ्रमण यात्रा 19 जनवरी को संपन्न होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]