स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 15 January 2019 04:35:09 PM
लखनऊ। नेपाल के सेना प्रमुख जनरल पूर्णचंद्र थापा आज एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ छावनी में सेना के मध्य कमान मुख्यालय पहुंचे, जहां मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने सेना के विभिन्न महत्वपूर्ण प्रोफेशनल पहलुओं पर उनके साथ व्यापक चर्चा की। जनरल पूर्णचंद्र थापा 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंट सेंटर गए, वहां उन्होंने सेंटर के प्रशिक्षण क्षेत्र का भ्रमण किया, जहां उन्हें प्रशिक्षण से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी गईं। नेपाली सेनाध्यक्ष इस दौरान उनके सम्मान में आयोजित चायपान पर सभी रैंकों के सैन्यकर्मियों से रू-ब-रू हुए। जनरल पूर्णचंद्र थापा ने सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज का भी दौरा किया, जहां पर कॉलेज के सेनानायक ने उनकी अगवानी की और उन्हें सैन्याधिकारी प्रशिक्षण कॉलेज में चिकित्सा अधिकारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी भी दी।
नेपाल के सेना प्रमुख जनरल पूर्णचंद्र थापा के साथ उनकी पत्नी दीपा थापा और एक प्रतिनिधिमंडल दल भी आया हुआ है, जिसने लखनऊ में विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। जनरल पूर्णचंद्र थापा का नेपाली सेनाध्यक्ष के रूपमें कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह पहला अंतर्राष्ट्रीय दौरा था। इस दौरान वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भारतीय सेना के जनरल की मानद उपाधि से सम्मानित हुए। जनरल पूर्णचंद्र थापा ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से भी मुलाकात की।