स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय वायु योद्धाओं का दुर्गम यात्रा अभियान

लद्दाख में जांस्कर नदी पर चुनौतीपूर्ण रास्ते को किया पार

70वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में साहसिक अभियान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 15 January 2019 05:15:26 PM

inaccessible travel campaign of indian air warriors

लद्दाख। भारतीय वायुसेना स्टेशन थोईसे ने 70वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लद्दाख क्षेत्र में दुर्गम यात्रा अभियान चलाया, जिसके तहत वायुसेना स्टेशन थोईसे के योद्धाओं ने बर्फ से जमी जांस्कर नदी के कठिन रास्ते पर चलते हुए पांच दिन में 65 किलोमीटर की दूरी तय की। साहसिक अभियान दल के नेता और समन्वयकर्ता विंग कमांडर विक्रांत उनियाल थे। विंग कमांडर उनियाल आर्मी माउंटेनियरिंग इस्टीट्यूट सियाचिन से योग्यता प्राप्त पर्वतारोही हैं। जांस्कर नदी पर चादर ट्रेक देश में सबसे कठिन और सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण पगडंडी है। यह दुर्गम यात्रा चिलिंग से प्रारंभ हुई और तीब गुफा के रास्ते जांस्कर नदी पर नायरक गांव में पूरी हुई।
दुर्गम यात्रा अभियान दल ने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ से जमी नदी के निकट गुफाओं में रात गुजारी। यात्रा के दौरान दल ने एक यात्री की जान भी बचाई, जो बर्फ की परत टूट जाने के कारण पानी में गिर गया था। भारतीय वायुसेना की टीम नजदीक में थी और उस व्यक्ति के चिल्लाने पर उसे उपकरण के सहारे बर्फिले पानी से बाहर निकाल लिया गया। इस क्षेत्र की प्रतिकूल पर्यावरण स्थितियों के बावजूद वायुसेना के योद्धाओं ने पेशेवर तरीके से इस चुनौतीपूर्ण अभियान को पूरा किया। दिन में तापमान -15 और 20 डिग्री था, जबकि रात का तापमान गिरकर -25 डिग्री हो गया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]