स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना के जांबाजों के लिए खेल प्रतियोगिताएं

राष्‍ट्रीय व अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍पर्धाओं में किया है राष्‍ट्र को गौरवांवित

पश्चिमी वायु कमान में हुआ खिलाड़ियों का भव्य अभिनंदन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 1 February 2019 01:13:02 PM

greetings of the players in the western air command

मुंबई। भारतीय वायुसेना के पश्चिमी वायु कमान मुख्‍यालय ने एयरफोर्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का अभिनंदन करने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान एयर मार्शल सी हरि कुमार और एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी वायु कमान ने खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और पदक विजेताओं तथा उनकी टीमों को 12 लाख रुपये नकद प्रदान किए। पश्चिमी वायु कमान ने वायुसेना के जांबाजों में खेल भावना को अंतर्निविष्ट करने के लक्ष्‍य से सालभर विभिन्‍न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इंटर एरिया और एयर फोर्स चैम्पियनशिप्‍स ऐसे आयोजन हैं, जहां प्रतिभाओं की पहचान की जाती है, ताकि उन्‍हें सर्वोच्‍च स्‍तरों पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया जा सके।
भारतीय वायुसेना के अनेक जांबाजों ने समय-समय पर एयर फोर्स चैम्पियनशिप में अपना लोहा साबित किया है और सर्विसेज में वायुसेना का प्रतिनिधित्‍व किया है तथा अनेक राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍पर्धाओं में भी भाग लिया है। हाल ही में सम्‍पन्‍न एयर फोर्स चैम्पियनशिप 2018-19 में पश्चिमी वायु कमान के जवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। करीब 18 स्‍पर्धाओं में से पश्चिमी वायु कमान ने तीन स्‍पर्धाओं में प्रथम, 8 स्‍पर्धाओं में द्वितीय तथा चार आयोजनों में तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किए। पश्चिमी वायु कमान के खिलाड़ियों ने 25 स्‍वर्ण, 18 रजत और 12 कांस्‍य पदक प्राप्‍त किए।
एयर फोर्स चैम्पियनशिप के अलावा वायुसेना जवानों ने विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍पर्धाओं में भी हिस्‍सा लिया है और राष्‍ट्र को गौरवांवित किया है। हाल ही में सार्जेंट एस रिज़वी ने मैक्सिको में आईएसएसएफ वर्ल्‍डकप प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक, जकार्ता में एशियाई खेल 2018 में सार्जेंट दीपक ने रजत पदक प्राप्त किया। राष्‍ट्रमंडल खेल 2018 में जूनियर वारेंट ऑफिसर रवि कुमार ने कांस्‍य पदक हासिल किया और दक्षिण कोरिया में आईएसएसएफ विश्‍व कप प्रतियोगिता में प्रमुख एयरक्राफ्ट्समैन गौरव राणा ने कांस्‍य पदक प्राप्‍त किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]