स्वतंत्र आवाज़
word map

सोनल मानसिंह की संसद भवन में नृत्य प्रस्तुति

सभापति ने की 'संकल्प से सिद्धि' थीम पर नृत्य की सराहना

'राष्ट्र निर्माण में हर नागरिक के पुरुषार्थ का सहयोग जरूरी'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 6 February 2019 01:28:20 PM

dance performance by dr. sonal mansingh on the theme sankalp se siddhi

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और सुविख्यात नृत्यांगना डॉ सोनल मानसिंह ने संसद भवन ग्रंथालय के बालयोगी सभागार में एक समारोह में संकल्प से सिद्धि थीम पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसका आयोजन राज्यसभा सचिवालय ने किया और उद्घाटन उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडु ने किया। सभापति ने इस अवसर पर कहा कि संकल्प से सिद्धि का मंत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। उन्होंने कहा कि देश निर्माण का संकल्प देश की हर पीढ़ी के हर नागरिक के पुरुषार्थ से ही सिद्ध हो सकेगा। उन्होंने आह्वान किया कि हर नागरिक निजी और सामुदायिक रूपसे राष्ट्र निर्माण के इस यज्ञ में अपने पुरुषार्थ का सहयोग दें।
सभापति एम वेंकैया नायडु ने कहा कि नृत्य प्रस्तुति में डॉ सोनल मानसिंह ने स्वच्छता के संस्कार को विचार, व्यवहार और वाणी की शुचिता से जोड़ा है। उन्होंने ‌कहा कि समाज, समुदाय और परिवार में सौहार्द स्थापित करने के लिए और अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए ये गुण प्रासंगिक हैं। गौरतलब है कि पद्म विभूषण से अलंकृत डॉ सोनल मानसिंह को जुलाई 2018 में संस्कृति और कला क्षेत्र में योगदान के लिए राज्यसभा में नामांकित किया गया था। डॉ सोनल मानसिंह भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली में कुशल हैं, उन्हें ओडिशी, मणिपुरी और कुचिपुड़ी नृत्य में महारत हासिल है और पिछले 60 साल से वे नृत्य कर रही हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]