स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 13 February 2019 02:09:36 PM
मुंबई। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी 'पत्रकारिता कोश' के 19वें संस्करण का विमोचन करीमी लाइब्रेरी अंजुमन-ए-इस्लाम मुंबई सीएसटी में हुआ। उर्दू जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के इस समारोह की अध्यक्षता निर्भय पथिक के संपादक अश्विनी कुमार मिश्र ने की। उर्दू जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ख़लील जाहिद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रोजनामा हिंदुस्तान के संपादक सरफराज आरजू ने कार्यक्रम को प्रमुख वक्ता के रूपमें संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार दिवस पर हिंदी, मराठी, अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती आदि विभिन्न भाषाओं के पत्रकारों को एक सूत्र में जोड़ने का यह सबसे अच्छा प्रयास है। नवभारत टाइम्स के राजनीतिक संपादक अभिमन्यु शितोले ने कहा कि पत्रकारिता कोश के जरिए देश का सम्पूर्ण मीडियाजगत एक-दूसरे से जुड़ गया है, जो अपने आपमें एक मिसाल है।
गौरतलब है कि आफताब आलम की संपादित पत्रकारिता कोश का यह संस्करण 700 पृष्ठों पर आधारित है, जिसमें मुंबई सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रकाशित होनेवाले विविध भाषाओं के समाचारपत्र, पत्रिकाओं, समाचार चैनलों में कार्यरत लेखक, पत्रकार, कवि, साहित्यकारों, स्वतंत्रपत्रकारों, प्रेस फोटोग्राफरों, कैमरामैनों, प्रेस संगठनों, फीचर एजेंसियों, पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थानों आदि के अद्यतन विवरण भी प्रकाशित किए गए हैं। न्यूज़ इंडिया एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार और मुंबई प्रेसक्लब के अध्यक्ष गुरवीर सिंह, मराठी दैनिक शिवनेर के संपादक एवं मुंबई मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र वाबले, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रमुख (राजभाषा) डॉ जवाहर कर्नावट मुंबई मित्र/ वृत्त मित्र के संपादक अभिजीत राणे ने भी विमोचन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सुरेशचंद्र जैन, डॉ वैभव देवगिरकर, दीनदयाल मुरारका, घनश्याम गुप्ता, यार मोहम्मद, डॉ जनार्दन सिंह, राज शर्मा, अनिल गलगली, सुलेमान फारूकी, नगरसेविका शाहिदा हारून खान, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और पालघर के लेखक, पत्रकार भी शामिल हुए।