स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 14 February 2019 04:21:00 PM
सिरसा। भारतीय वायुसेना के लिए पहलीबार पश्चिम वायुकमान के ऑटर्स स्क्वाड्रन ने ड्रोनियर 228 विमान में संपूर्ण महिला चालक दल के साथ पैरेलल टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन प्रारंभ किया। विमान की पायलट स्क्वाड्रन लीडर कमलजीत कौर और उनकी सह पायलट स्क्वाड्रन लीडर राखी भंडारी ने सिरसा में सफलतापूर्वक पैरेलल टैक्सी ट्रैक पर विमान को उड़ाया और उतारा। यह उपलब्धि एयरो इंडिया-2019 के विषय को उजागर करती है, जिसका भव्य आयोजन 23 फरवरी को होगा। इसमें विमानन क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती उपलब्धि को दिखाया जाएगा।
गौरतलब है कि पैरेलल टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन बाधा रहित कार्रवाई के लिए चलाई जाती है, जब शत्रु कार्रवाई या किसी अन्य कारण से रनवे उपलब्ध नहीं होता। पीटीटी कार्रवाई चुनौतीपूर्ण होती है, क्योंकि चालक को टैक्सी ट्रैक से ही विमान की उड़ान भरनी होती है और विमान को टैक्सी ट्रैक पर ही उतारना पड़ता है। यह ट्रैक रनवे की तुलना में कम चौड़ा होता है। विमान के उड़ान भरने तथा उतरने का समय काफी गंभीर होता है, क्योंकि किसी भी समय चूक हो सकती है।