स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 23 February 2019 03:47:05 PM
बेंगलुरु। बेंगलुरु में एयरो इंडिया में ग्रीनफील्ड हेलिकॉप्टर फैक्ट्री टुमाकुरू में बुनियादी ढांचा विकास कार्यों के दूसरे चरण के कार्यों को निष्पादन करने के लिए हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन पर हेलिकॉप्टर परिसर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीवीएस भास्कर और मुख्य परियोजना प्रबंधक एचएएल परियोजना क्षेत्र तथा सीपीडब्ल्यूडी की ओर से राजेश जैन ने एचएएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर माधवन की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। चरण 2 के कार्यों में संरचनात्मक असेम्बली के लिए बुनियादी ढांचे का विकास और टुमाकुरू में हेलिकॉप्टर को सुविधाओं से लैस करना शामिल है। यह परियोजना चरणबद्ध पूरी की जाएगी।
एयरो इंडिया में ईडी हेलिकॉप्टर डिवीजन वी नटराजन, महाप्रबंधक हेलिकॉप्टर डिवीजन अंबुवेलन, एडीजी, सीपीडब्ल्यूडी आरके सोनी, सीई सीपीडब्ल्यूडी एसएन रायवेरे भी उपस्थित थे। नई हेलिकॉप्टर फैक्ट्री टुमाकुरू के 615 एकड़ के ग्रीनफील्ड कैंपस में लगाई जा रही है। यह 3 से 12 टन श्रेणी के हेलिकॉप्टरों की पूरी श्रृंखला के निर्माण के लिए पूरी तरह आत्मनिर्भर होगी। इसमें अतिआधुनिक विनिर्माण संरचनात्मक असेम्बली, फाइनल असेंबली-लाइन सुविधाएं, हेली-रनवे, एयरोड्रम, कर्मचारियों के लिए आवासीय टाउनशिप, मनोरंजक सुविधाएं, अच्छी तरह से सुसज्जित प्रशिक्षण और विकास केंद्र शामिल होंगे।