स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 4 March 2019 04:41:37 PM
कोयंबटूर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज वायुसेना केंद्र हकीमपेट एवं तमिलनाडु के कोयंबटूर के सूलूर में5 बेस रिपेयर डिपो को कलर्स प्रदान किए। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि दुनिया के देशों के बीच भारत का बढ़ता रुतबा हमारे सशस्त्र बलों की ताकत और क्षमता के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि भारत शांति के प्रति दृढ़तापूर्वक प्रतिबद्ध बना हुआ है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर हम राष्ट्र की संप्रभुता रक्षा करने में अपनी पूरी ताकत का उपयोग करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वायुसेना की बहादुरी और पेशेगत दक्षता की सराहना की। राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय वायुसेना आसमानी क्षेत्र की सुरक्षा करने के अतिरिक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत मुहिमों में भी आगे रही है। उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर वायु योद्धाओं का लचीलापन और दृढ़ता राष्ट्र के लिए गर्व का एक बड़ा स्रोत है।