स्वतंत्र आवाज़
word map

चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाईस्कूल में वार्षिकोत्सव

फिल्म अभिनेता अभिनेत्री समाजसेवक और राजनेता भी पहुंचे

बच्चों ने सांस्कृतिक और जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 4 March 2019 06:12:57 PM

children welfare centre high school' s annual day

मुंबई। चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल और क्लारास कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स ने संयुक्त रूपसे चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाईस्कूल ग्राउंड यारी रोड अँधेरी वेस्ट मुंबई में 38वें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने नृत्य, सोशल मीडिया विषय पर जागरुकता नाटक और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सामाजिक संस्था एकता मंच की मुफ्त रोटी सब्जी योजना में सहयोग देने वाले डिब्बेवाले विलास शिंदे, समाजसेविका मेहर हैदर और महाबलेश्वर के ट्रैकर ग्रुप के सदस्यों को सम्मानित किया गया। चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाईस्कूल के प्रिंसिपल अजय कौल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में उत्साह और उनके अंदर छिपी कला को उजागर करने का मंच प्रदान करते हैं तथा मनोरंजन के जरिए कुछ सीख देने की कोशिश भी होती है, जैसे एक नाटक में सोशल मीडिया के बारे में बताया गया कि किस तरह लोग खासकर बच्चे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर इत्यादि में अपना ज्यादा समय बर्बाद करते हैं।
चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाईस्कूल के प्रिंसिपल अजय कौल ने कहा कि यह सब जरूरी है, लेकिन इसमें दिनभर लगे रहना गलत है। उन्होंने कहा कि हम बच्चों को आपसी भाईचारे और अच्छे संस्कार भी देते हैं, क्योंकि ये बच्चे ही देश के भविष्य हैं। कार्यक्रम के दौरान चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाईस्कूल के एक्टिविटी चेयरमैन प्रशांत काशिद को कार्यक्रम संचालन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संजय निरुपम, कृपाशंकर सिंह, फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अभिनेत्री जयाप्रदा, अभिनेत्री ग्रेसी सिंह, राहुल देव, अभिनेत्री रिमी सेन, अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी, पुनीत इस्सर, सिद्धार्थ जादव, दृष्टि धामी, समाजसेवक और राजनेता शामिल हुए। सभी ने बच्चों के प्रस्तुत कार्यक्रमों की खूब प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन भी किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]