स्वतंत्र आवाज़
word map

लैगिंक आधार पर कोई भेदभाव न हो-मोदी

'समाज को सृदृढ़ बनाने में संतों व साधुओं की भी भूमिका'

जसपुर में विश्व उमिया धाम परिसर का शिलान्यास किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 5 March 2019 01:35:43 PM

narendra modi at the foundation stone laying ceremony of vishva umiyadham complex

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के जसपुर में विश्व उमिया धाम परिसर का शिलान्यास किया और जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी, कभी भी, हमारे समाज को सृदृढ़ बनाने में संतों और साधुओं की भूमिका को भुला नहीं सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने हमें बहुमूल्य उपदेश दिए हैं, हमें बुराईयों और उत्पीड़न से लड़ने की ताकत दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे संतों और साधुओं ने हमें हमारे अतीत का सर्वश्रेष्ठ अवशोषित करने और साथ-साथ आगे की ओर देखने तथा समय के साथ परिवर्तित होने की भी सीख दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छोटे स्तर पर कोई कार्य करना केंद्र सरकार को स्वीकार्य नहीं है, काम हमेशा ही बड़े स्तर पर होगा, जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचे। नरेंद्र मोदी ने कहा कि समुदाय स्तर पर युवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोऱ देना महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने दृढ़तापूर्वक कहा कि जो लोग माँ उमिया में भरोसा रखते हैं, वे कभी भी कन्या भ्रूण हत्या का समर्थन नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से एक ऐसे समाज की रचना करने में सहायता करने की अपील की, जहां लैगिंक आधार पर कोई भेदभाव न हो।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]