स्वतंत्र आवाज़
word map

चंडीगढ़ में सीआईआई इंडिया बिजनेस कांफ्रेंस

भारतीय उद्योगों के लिए कृषि क्षेत्र गेम चेंजर-वीपी बदनौर

'युवाओं को आधुनिक तकनीक और रोज़गार की जरूरत'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 7 March 2019 05:58:50 PM

cii north india business conference in chandigarh

चंडीगढ़। भारतीय उद्योग परिसंघ के उत्तर क्षेत्रिय कार्यालय में सीआईआई नार्थ इंडिया बिजनेस कांफ्रेंस में पंजाब के राज्यपाल तथा चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने कहा है कि कृषि क्षेत्र में वह क्षमता है कि वह उत्तरी क्षेत्र के उद्योगों केलिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार, उद्योग, अकादमी, विभिन्न तकनीकी संस्थान आदि को साथ मिलकर यह शोध करना चाहिए कि ऐसी कौन सी पद्धति है, जिसको जमीनी स्तर पर लागू करने से देश की समृद्धि को साकार किया जा सकता है। वीपी सिंह बदनौर ने प्रतिभागियों को चंडीगढ़ रीजन इनोवेशन एंड नॉलेज क्लस्टर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी बॉडी है, जो इंडस्ट्रीयल रिसर्च के लिए बनाई गई है, जिससे पता लगाया जा सके कि इसे कैसे कृषि और कृषि संबंधी क्षेत्र जैसे फूड प्रोसेसिंग, लॉजेस्टिक्स, कोल्ड चेन व अन्य को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने इस अवसर पर सीआईआई से आह्वान किया कि वह इस क्लस्टर में क्रिटिकल स्टेकहोल्डर्स को जोड़कर अपना योगदान दे, ताकि इसके उद्देश्य को पूरा किया जा सके।
सीआईआई के अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने प्रतिभागियों को पिछले एक वर्ष में सीआईआई के रोज़गार सृजित करने और देश के युवाओं को कौशल प्रदान करने की दिशा में उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में जानकारी दी। राकेश भारती मित्तल ने कहा कि नवीनतम प्रौद्योगिकियों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डेटा आदि की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे देश के युवा इन नवाचारों को समझें और उन्हें उपयोग करने के लिए उनको प्रशिक्षित किया जाए, ऐसा करने से कौशल और रोज़गार के मुद्दों का निवारण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उद्योगों को अकादमियों के साथ केवल नियुक्तियों के लिए ही भागीदारी नहीं करनी चाहिए, बल्कि कोर्स की विषयवस्तु रोज़गार अनुकूल होनी चाहिए। भारतीय उद्योग परिसंघ के डायरेक्टर जनरल चंद्रजीत बैनर्जी ने कहा कि सीआईआई उत्तर भारत की राज्य सरकारों के साथ भागीदारी करते हुए सदस्य कंपनियों और उच्च शिक्षा संस्थानों से मिलकर स्टार्टअप स्थापित करने का हब बनाना चाहता है।
चंद्रजीत बैनर्जी ने कहा कि सीआईआई अपनी सदस्य कंपनियों के साथ मिलकर उत्तर भारत में और अधिक मॉडल कैरियर सेंटर स्थापित करना चाहता है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष गुरुग्राम में मॉडल कैरियर सेंटर से 40 हजार नौकरियां दी गईं और देश हित में इसी प्रकार और अधिक रोज़गार सृजित करने का इसबार भी लक्ष्य रखा गया है। सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के चेयरमैन सचित जैन ने कहा कि सीआईआई में हम न्यू इंडिया की सोच को लेकर चलते हैं और राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसकी दिशा में काम भी करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज को यह समझने की जरुरत है कि हमने क्या लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जिससे देश हेल्थ केयर, विनिर्माण, क्लीन सिटी, एनर्जी एफिशिएंट आदि दिशा में तेजी से आगे बढ़े। सचित जैन ने कार्यक्रम में सरकार की जनधन योजना, उज्जवला योजना, डिजिटल इंडिया, नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम, मुद्रा बैंक, स्टार्टअप व स्टार्टअप प्रोग्राम आदि योजनाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं देश की उन्नति के लिए मार्ग तैयार करने वाली हैं और कई योजनाओं को लागू करने के बाद अब इसके जमीनी स्तर पर नतीजें भी दिखाई देने लगे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]