स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 10 March 2019 01:38:19 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर देशव्यापी पल्स पोलियो कार्यक्रम-2019 की शुरुआत की। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा भी उपस्थित थे। राष्ट्रीय पोलियो दिवस आज देशभर में मनाया जा रहा है। देश से पोलियो उन्मूलन के लिए टीकाकरण अभियान के तहत 5 वर्ष से कम उम्र के 17 करोड़ से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दवा दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस टीकाकरण अभियान का उद्देश्य बच्चों को पहले की अपेक्षा 5 से अधिक बीमारियों से पूरी तरह सुरक्षित करना है, इसके लिए न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट, रोटावायरस और मिजिल्स रूबेला जैसे नए टीके शुरु किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि बच्चों को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए सरकार ने इंजेक्शन के जरिए पोलियो की दवा देने के वास्ते अपने नियमित टीकाकरण अभियान में इनएक्टिवेटेड पोलियो टीका भी शामिल किया है। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बीमारियों से बचाने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहतसभी तरह के टीके देश के हर कोने में बच्चों तक पहुंचेंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि सार्वभौमिक टीकाकरण अभियान के साथ ही देश में मिशन इंद्रधनुष की भी शुरुआत की गई है, ताकि 90 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत अबतक 3.39 करोड़ बच्चों और 87 लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान की मजबूती से देश में शिशु मृत्यु दर काफी घट गई है, वर्ष 2014 में जहां येप्रति हजार 39 शिशु थी, वहीं 2017 में यह घटकर प्रतिहजार 32 शिशु रह गई है। जेपी नड्डा ने न केवल पोलियो कार्यक्रम, बल्कि टीकाकरण के अन्य प्रयासों को भी मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकारों, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और रोटरी इंटरनेशनल आदि जैसे संगठनों की कोशिशों की भी सराहना की। उन्होंने देश को पोलियो मुक्त रखने के लिए हजारों स्वयंसेवकों, कार्यकर्ताओं और राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रयासों को भी सराहा। इस दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन, वरिष्ठ अधिकारी तथा अभियान में सहयोग करने वाले संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।