स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 14 March 2019 01:12:30 PM
चेन्नई। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि विद्यार्थियों को रोज़गार योग्य बनाने के उद्देश्य से अकादमी और उद्योग के बीच अधिक सम्पर्क सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा प्रणाली को नया रूप दिया जाना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने यह बात चेन्नई में वेल टेक विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार, शिक्षा जगत तथा उद्योग को शिक्षा प्रणाली को नया रूप देने के लिए एक साथ काम करना चाहिए, ताकि शिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण होकर निकले विद्यार्थी रोज़गार योग्य या स्वरोज़गार योग्य हो सकें। उपराष्ट्रपति विश्वविद्यालय के निधि-सीईओ लैब देखने गए। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में बिजनेस इंक्यूबेशन को आर्थिक विकास तथा रोज़गार सृजन के लिए महत्वपूर्ण औजार माना गया है।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि नवाचार, इंक्यूबेशन तथा स्टार्टअप आज देश और समाज में सभी की जुबान पर हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञान केंद्रित तथा टेक्नोलॉजी प्रेरित देश तथा समाज वैश्विक अर्थव्यवस्था में बढ़ती भूमिका निभाएंगे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत में अभी समय अवसर का लाभ उठाने तथा नवाचार और टेक्नोलॉजी आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहित करने का है। उपराष्ट्रपति ने संस्थान में शोधपूर्ण शिक्षण तथा शिक्षा व्यवहारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नवाचार और उद्यमिता दोहरे ईंजन हैं, जो भारत को आर्थिक समृद्धि तथा सामाजिक समावेश के युग में ले जाएंगे। इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।