स्वतंत्र आवाज़
word map

मतदान जरूर करें-कर्मयोगी संतोष गंगेले

अपने खर्च पर बुंदेलखंड क्षेत्र के जिलों में जागरुकता

संतोष गंगेले के नाम सा‌माजिक उत्‍थान के काम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 26 March 2019 01:02:18 PM

the work of social upliftment in the name of santosh gangale

भोपाल। बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने घोषणा की है कि वे अपने निजी वाहन से बुंदेलखंड के ग्यारह जिलों की लोकसभा सीटों के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु बुंदेलखंड का भ्रमण करेंगे। संतोष गंगेले कर्मयोगी अभी तक शिक्षण संस्थाओं में नैतिक शिक्षा, भारतीय संस्कृति संस्कारों की सभ्यता, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक समरसता, समाज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, दहेज़ उन्मूलन के प्रति अपने संसाधनों से जन जागरण करते आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया था।
संतोष गंगेले कर्मयोगी ने इस लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड के छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, सागर, दतिया, महोबा, झाँसी, बांदा, ललितपुर, हमीरपुर जिले में मतदाता और मतदान के लिए जागरुकता कार्यक्रम बनाए हैं और उनका मतदान जागरुकता अभियान नौगांव से शुरू भी हो चुका है। टीकमगढ़ जिले में उन्होंने मतदाताओं के बीच नारा दिया कि खेत पर किसान बॉडर्र पर जवान और प्रत्येक व्यक्ति का जीवन हो महान। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के क़स्बा नौगांव बुंदेलखंड के रहने वाले और साधारण परिवार में जन्मे संतोष गंगेले कर्मयोगी शुरु से ही समाज सेवा में जुटे हैं और उनका उद्देश्य प्रेम करुणा एवं आखरी साँस तक भारतीय संस्कृति के मूल्यों के रक्षार्थ कार्य करना है। वे मध्यप्रदेश सहित बुंदेलखंड में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं और समाज में विभिन्न अवसरों पर उनको प्रतिष्ठित मानसम्मान भी हासिल हुए हैं।
कर्मयोगी संतोष गंगेले पत्रकारिता से भी जुडे़ हैं। उनका कई क्षेत्रीय और हिंदीभाषी समाचार पत्रों एवं इंटरनेट साइट्स पर लेखन कार्य होता है। उनके समाजसेवा क्षेत्र से कई आयाम जुड़े हैं। छतरपुर के जिला कलेक्टर होशियार सिंह ने 1983 में उन्हें रोज़गार प्रदान करते हुए तहसील में प्राइवेट याचिका लेखक के रूपमें नियुक्त किया था, तबसे उनका सामाजिक दायरा बढ़ता गया है। वे अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा का श्रेय भगवान श्री कामता नाथ चित्रकूट और भगवान श्रीराम राजा सरकार ओरछा को देते हैं। वह कहते है कि उनके जीवन की अनेक घटनाएं आज की युवा पीढ़ी केलिए एक प्रोत्साहित और प्रेरणादायी नजीर हो सकती हैं। उनको प्राप्त हुए सम्मान इसका प्रमाण हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]