स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 27 March 2019 05:05:38 PM
मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुरादाबाद के रामलीला मैदान में विशाल विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए देश में विकास को बाधित करने और देश की जनता तथा भारत के वीर जवानों का अपमान करने के लिए राहुल गांधी एंड कंपनी पर कड़ा प्रहार किया। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी देशभर में हर लोकसभा क्षेत्र में विजय संकल्प सभा का आयोजन कर रही है और कांग्रेस एवं विपक्षी गठबंधन को विभिन्न मोर्चों पर बेनकाब कर रही है। अमित शाह ने कहा कि विजय संकल्प सभा की इस कड़ी के तहत देशभर में लगभग 250 स्थानों पर रैलियों का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सामने दिख रही करारी हार के डर से विपक्ष तथाकथित महागठबंधन बनाने पर विवश हुआ है और यदि एक दूसरे का मुंह न देखने वाले चुनाव में इकट्ठे हो रहे हैं तो स्पष्ट है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डर उन्हें सता रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 में से 74 सीटों पर कमल जरूर खिलेगा।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सोनिया-मनमोहन के नेतृत्व में सपा, बसपा, तृणमूल, राजद, एनसीपी, जेडीएस, कम्युनिस्ट के समर्थन से चलने वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक घपले-घोटाले हुए, अब ये लोग फिर से अपने निहित राजनीतिक स्वार्थों के लिए इकठ्ठा हुए हैं, ये कभी देश का भला नहीं कर सकते, ये बस अपना और अपने परिवार का ही भला करते हैं। राहुल गांधी के गरीबी हटाओ के चुनावी वादे पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि ग़रीबी हटाएंगे, लेकिन गरीबी नहीं हटी, फिर 1971 में इंदिरा गांधी और फिर राजीव गांधी ने ग़रीबी हटाओ का नारा देकर ग़रीबी के नाम पर राजनीति की, लेकिन ग़रीबी नहीं हटाई और अब राहुल गांधी कहते हैं कि वे गरीब हटाएंगे! अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी पर अब देश की जनता ने विश्वास करना बंद कर दिया है, कर्जमाफी का ही यदि उदाहरण लें तो राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 10 दिन में सभी किसानों का कर्ज माफ़ करने का वादा किया था, लेकिन अबतक 10 प्रतिशत किसानों के भी ऋण माफ नहीं हुए। राहुल गांधी ने कहा कि यदि 10 दिन में किसानों के कर्ज माफ़ नहीं हुए तो मैं मुख्यमंत्री बदल दूंगा, पंजाब, कर्नाटक का भी यही हाल है, ऐसे में देश की जनता राहुल गांधी पर भरोसा करे भी तो कैसे?
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ही यह स्पष्ट कर दिया था कि केंद्र की भाजपा सरकार ग़रीबों की सरकार होगी और इन पांच वर्ष में नरेंद्र मोदी सरकार ने इसे अक्षरशः चरितार्थ कर के दिखाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की हर योजनाओं में देश के ग़रीब, किसान, युवा और महिलाएं ही हैं। उन्होंने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस एंड कंपनी के देश की सेना और शहीद जवानों पर अपमानजनक बयानबाज़ी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जब आतंकवादी ठिकानों के नष्ट होने पर देश में खुशियां मनाई जा रही थीं, तब हिंदुस्तान की विपक्षी पार्टियां पाकिस्तान की तरह ही मातम मना रही थीं। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि आतंकवादियों पर बम नहीं गिराना चाहिए, बल्कि आतंकवादियों से बात करनी चाहिए। अमित शाह ने कहा कि आज अखिलेश यादव, मायावती, ममता बनर्जी, राहुल गांधी सभी एयर स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा आतंकवाद और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब कोई और नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों से सुरक्षा वापस ले ली है, अलगाववादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है और इन्हें विदेशों से मिल रहे फंड पर भी नकेल कसा है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है, जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन है, वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी और बुआ-भतीजे का गठबंधन है, जिसका न कोई नेता है, न नीति और न ही कोई सिद्धांत। उन्होंने कहा कि नेतृत्व विहीन विपक्षी गठबंधन स्वार्थ और भ्रष्टाचार का गठबंधन है, जो देश का विकास कतई नहीं कर सकता। अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया था, हर जगह अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का तांडव था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और भू-माफियाओं से मुक्त कराने का काम किया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश का विकास और देश की सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी की सरकार की पहचान है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है, जो प्रमाणिक, परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले और गरीबों के जीवन में उजियारा लाने के प्रति कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस की जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली सरकार की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास और सुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है।