स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 19 March 2013 08:51:53 AM
देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने घंटाघर स्थित कांप्लैक्स में हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। हेमवती नंदन बहुगुणा की 24वीं पुण्यतिथि पर सपरिवार श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने किसानों, मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों के लिए जो कार्य किया उसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा। उनके आदर्शों व मानवता के रास्ते पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। विजय बहुगुणा ने कहा कि हेमवंती नंदन बहुगुणा ने ही सबसे पहले उत्तराखंड के विकास के लिए अलग से पर्वतीय विकास मंत्रालय का गठन किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें संकीर्णता व कटुता से उपर उठकर अच्छे समाज व राज्य के निर्माण में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, विधायक विजयपाल सजवाण, राजकुमार, उमेश शर्मा काऊ, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा, साकेत बहुगुणा, विवेकानंद खंडूड़ी सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।