स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 11 April 2019 12:19:36 PM
मुंबई। पश्चिमी नौसेना कमान के नौसेना हेलिकॉप्टर बेस आईएनएस शिक्रा पर नौसेना स्थापना समारोह-2019 का शानदार आयोजन हुआ, जिसमें नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने राष्ट्रपति की ओर से बहादुर सैन्यकर्मियों को वीरता और अन्य पुरस्कार प्रदान किए, जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए गए थे। नौसेना प्रमुख ने कहा कि इस अवसर का विशेष महत्व है, क्योंकि यह वीरता, ड्यूटी के प्रति समर्पण जैसे अनुकरणीय कार्यों को स्वीकृति प्रदान करता है। समारोह में भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी और सम्मानित सैन्यकर्मियों के परिजन शामिल हुए। उन्होंने सैन्यकर्मियों के परिजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही सैन्यकर्मी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं।
नौसेना प्रमुख ने नौसेना इकाइयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। एडमिरल सुनील लांबा ने समारोह पर सैन्यकर्मियों की भव्य गार्ड ऑफ ऑर्नर परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने विजेताओं को पदक, प्रशस्ति पत्र और सीएनएस ट्रॉफी प्रदान की। इन्होंने पर्यावरण अनुकूल कार्यक्रमों में विशिष्ट प्रदर्शन किया था। पैंतालीस पदक में 18 नौसेना पदक, ड्यूटी के प्रति समर्पण के लिए 9 नौसेना पदक, 16 विशिष्ट सेवा पदक, उड़ान सुरक्षा के लिए कैप्टन रविधीर मेमोरियल गोल्ड मेडल और नौसेना तकनीक में उत्कृष्ट शोध के लिए लेफ्टिनेंट वीके जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल शामिल है। नौसेना प्रमुख ने आईएनएस त्रिशूल, आईएनएस सह्याद्री, आईएनएएस 322, आईएनएस तारासा, एनएसआरवाई कोच्चि, आईएनएस उत्क्रोश, आईएनएचएच कल्याणी और मैटिरियल ऑर्गनाइजेशन मुम्बई तट को प्रशस्तिपत्र प्रदान किए। नौसेना डॉकयार्ड वाईजेग और आईएनएस द्वारिका को पर्यावरण अनुकूल अभ्यासों के लिए सीएनएस ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।