स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 11 April 2019 03:47:11 PM
चेन्नई। तमिलनाडु में आम चुनाव-2019 के दूसरे चरण में 18 अप्रैल 2019 को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने यहां कड़े चुनाव और सुरक्षा प्रबंध किए हैं। तमिलनाडु की लोकसभा की सभी 39 सीटों के लिए संसदीय निर्वाचन एक ही चरण में पूरा हो जाएगा, यही नहीं 18 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भी उपचुनाव इसी दिन होगा। तमिलनाडु में कुल मिलाकर 5,91,23,197 मतदाता हैं जिनमें से 2,92,56,960 पुरुष मतदाता, 2,98,60,765 महिला मतदाता और 5,472 अन्य मतदाता हैं। तमिलनाडु राज्य में चुनाव के लिए 67,664 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। लोकसभा के वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव में भाग लेने वाले राजनीतिक दलों द्वारा तमिलनाडु में जीती गई सीटों और उनके वोट का प्रतिशत इस प्रकार है।
तमिलनाडु से वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी को एक सीट और 5.56 प्रतिशत वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी को कोई सीट नहीं मिली और 0.39 प्रतिशत वोट मिले। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-सीपीआई को कोई सीट नहीं मिली, लेकिन उसे 0.55 प्रतिशत वोट मिले। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)-सीपीआईएम को कोई सीट नहीं मिली और 0.55 प्रतिशत वोट मिले। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली और 4.37 प्रतिशत वोट मिले। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को 37 सीटें मिलीं और 44.92 प्रतिशत वोट मिले। देस्य मुर्पोकु द्रविड़ कड़गम को कोई सीट नहीं मिली और 5.19 प्रतिशत वोट मिले। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को कोई सीट नहीं मिली और 23.91 प्रतिशत वोट मिले। गैर मान्यता प्राप्त दलों को कोई सीट नहीं मिली और 0.22 प्रतिशत वोट मिले। निर्दलीय भी कोई नहीं जीत पाया, लेकिन 2.16 प्रतिशत वोट मिले। आम चुनाव-2019 में 39 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल मिलाकर 845 उम्मीदवार या प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।