स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत के सात महानगरों में कतर वीज़ा सेंटर्स

राजदूत ने मुंबई में कतर वीज़ा सेंटर का उद्घाटन किया

महावाणिज्य दूत ने की भारत सरकार की सराहना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 16 April 2019 01:20:47 PM

qatar visa centers in seven metropolitan cities of india

मुंबई। स्टेट ऑफ़ कतर के महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत सैफ बिन अली अल मोहंनदी ने मुंबई में स्टेट ऑफ कतर की मिनिस्ट्री ऑफ़ इंटीरियर की मंजूरी से मुंबई में कतर वीज़ा सेंटर का उद्घाटन किया। नई दिल्ली में कतर वीज़ा सेंटर के बाद अब मुंबई में यह सेंटर शुरु किया गया है और कोच्चि, हैदराबाद, लखनऊ, चेन्नई और कोलकाता में भी 5 कतर वीज़ा सेंटर्स जल्द ही शुरु किए जाएंगे। नए कतर वीज़ा सेंटर में स्टेट ऑफ़ कतर के लिए वर्क वीज़ा के आवेदकों के लिए वर्क कॉंट्रैक्ट्स पर डिजिटली हस्ताक्षर करना, अपने बायोमेट्रिक्स दर्ज करना और अनिवार्य मेडिकल टेस्ट्स करवाना जैसी सभी सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी, इस तरह से आवेदकों का समय बचेगा और सभी काम सुविधापूर्ण तरीके से पूरे किए जा सकेंगे।
वर्क वीज़ा आवेदकों को उनके वीज़ा की पूरी प्रक्रिया में से सबसे आवश्यक और अहम हिस्से को अपने देश में ही पूरा करने की सुविधा का उद्देश्य प्रस्तावित कर्मचारियों को सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार उनके अधिकार दिलाना है। वीज़ा आवेदकों के लिए अधिकतम पारदर्शिता, पता लगा पाने की क्षमता, सुधारित कपट विरोधी उपाय और सुरक्षा प्रणाली सुनिश्चित करनेवाले अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार वीज़ा सेंटर का कार्य चलेगा। यह सेंटर सोमवार से शुक्रवार सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा। मुंबई में स्टेट ऑफ़ कतर के महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत सैफ बिन अली अल मोहंनदी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुंबई में कतर वीज़ा सेंटर का उद्घाटन करके हमारे उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम भारत के विदेश मंत्रालय के अधिकारी और महाराष्ट्र राज्य शासन की सराहना व्यक्त करते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]