स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 18 April 2019 03:34:42 PM
अल्मोड़ा। भारतीय सेना की सूर्या कमान के गरुड़ डिविजन के तत्वावधान में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया बखाली मैदान में भूतपूर्व सैनिक रैली एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान गरुड़ डिविजन के जनरल ऑफीसर कमांडिंग मेजर जनरल मनोज कुमार कटियार ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक कैंटीन का भी उद्घाटन किया जिसका लाभ चौखुटिया, भिकियासैन, सुल्त, स्यालदे, द्वारहाट और गैरसेण ब्लॉक में रहनेवाले भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को मिलेगा। इन ब्लॉकों के लोगों की लम्बे समय से इस कैंटीन सुविधा की मांग थी जो पूरी हो गई है।
सैनिक रैली के दौरान भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छह दिव्यांग सैनिकों को मोबिलिटी उपकरण प्रदान किए गए। भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए बैंक के स्टाल एवं कई अन्य संस्थानों के विभिन्न स्टाल लगाए गए। भूतपूर्व सैनिकों से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया गया। मेजर जनरल मनोज कुमार कटियार ने भूतपूर्व सैनिकों का राष्ट्रसेवा में उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। रैली स्थल पर लगे चिकित्सा शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों ने जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराईं। कांगो ब्रिगेड के जवानों एवं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सैनिक रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और इस रैली एवं चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।