स्वतंत्र आवाज़
word map

पारुल चावला जनसंपर्क क्षेत्र में बेमिसाल

बेस्ट मीडिया प्रोफेशनल में स्किल इंडिया अवार्ड

अनेक हस्तियों को शिखर तक प्रसिद्धि दिलाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 30 April 2019 05:15:14 PM

parul chawla, best media professional, skil india award

मुंबई। सिनेमाई सितारों की लोकप्रियता में जनसंपर्क यानी पीआर का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है। जनसंपर्क क्षेत्र में कई नाम लिए जा सकते हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की हस्तियों को पीआर की जरिए शिखर तक पहुंचाया है। इनमें एक नाम पारुल चावला का भी है, जिन्होंने अपनी टीम के साथ मीडिया, विज्ञापन, राजनीतिक अभियानों, कलाकारों की छवि निर्माण, पब्लिक रिलेशन, सिनेमा, हेल्थ, इवेंट्स आदि क्षेत्रों में अपनी श्रेष्ठ कार्यकुशलता को ‌सिद्ध किया है। पारुल चावला को बेस्ट मीडिया प्रोफेशनल क्षेत्र में 'स्किल इंडिया अवार्ड-2019' से सम्मानित किया गया है।
पारुल चावला ने मीडिया में मनोरंजन जगत के साथ-साथ फैशन, खेल की दुनिया से संबंधित सभी प्रमुख कॉर्पोरेट कंपनियों के साथ काम करते हुए सिनेमाई सितारों की छवि को चमकाने का काम किया है। वह मेसर्स पारुल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले एक पारिवारिक फिल्म निर्माण व्यवसाय की मालिक हैं। पुरस्कार समारोह का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों मीडिया, आतिथ्य, स्वास्थ्य सेवा आदि में कुशल लोगों की सराहना और उन्हें पहचान दिलाने के मकसद से किया गया था।
पारुल चावला ने अग्रणी पीआर कंपनी पिक्चर 'एन' क्राफ्ट की निदेशक और संस्थापक के तौरपर भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के लिए सराहनीय काम किया है। सिनेमाई संसार और व्यापार कौशल में वह एक दशक से सक्रिय हैं। सौ से अधिक फिल्मों, संगीत एल्बमों, फिल्मों के वितरण, विदेशी बाज़ार के लिए फिल्म आधारित कार्यक्रमों में उनका जनसंपर्क अभियान बेमिसाल माना जाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]