स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 9 May 2019 02:07:41 PM
मुंबई। एचआर दास भारत और विदेशों में लंबे दशक से विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी सौंदर्यपूर्ण और प्रफुल्लित करने वाली बुल श्रृंखला ने पूरे कला क्षेत्र के आंतरिक मन में एक मूल्यवान स्थान प्राप्त किया है। उनकी चित्रकला प्रदर्शनी पैराडाइश लॉस्ट 13 मई तक मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी में आयोजित की जा रही है, जो सभी जीवित प्राणियों पर प्राकृतिक विकास के प्रचलित बुरे प्रभावों और बचपन के स्मरण के प्रतिबिंब दोनों का संकेत दे रही हैं।
एचआर दास ने अपनी चित्र प्रदर्शनी में बचपन की खूबसूरत मासूमियत का पतन भी दिखाया है। सभी चित्रों के रंग संयोजन और विषय नई पीढ़ियों के लिए एक विशेष सार्थक संदेश को फैला रहे हैं। एचआर दास के साथ उनकी पत्नी दीपा दास ने भी अपनी नई श्रृंखला पंचभुता का प्रदर्शन किया है, जो नरम और शांत मिक्स मीडिया रंगों के त्रिकोणीय प्रिज्मीय खेल की अपनी अनूठी अभिनव ज्यामितीय रचना है।