स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 21 March 2013 04:52:46 AM
सोमेश्वर, अल्मोड़ा। केंद्र सरकार का भारत निर्माण जन सूचना अभियान सोमेश्वर (अल्मोड़ा) में तीन दिन तक पत्र सूचना कार्यालय देहरादून ने चलाया जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार के विकास कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया गया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न माध्यमों-क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, गीत और नाटक प्रभाग, विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय, दूरदर्शन और आकाशवाणी के अलावा राज्य सरकार के सभी संबंधित विभागों ने अभियान में भाग लिया।
अभियान का उद्घाटन अल्मोड़ा के जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन राम आर्य ने किया। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे मनरेगा जैसे रोजगारपरक कार्यक्रमों का लाभ उठाएं। उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि हालांकि मनरेगा में प्रतिदिन का पारिश्रमिक बढ़ाकर 142 रुपए कर दिया गया है, फिर भी यह पर्याप्त नहीं है, इसलिए इसे बढ़ाया जाना चाहिए। अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी, सी रविशंकर ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के सही संचालन के लिए जिले में पात्र लोगों का सत्यापन किया जा रहा है और यह काम पूरा होने के बाद विभाग की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी और विभागों की मिलीजुली कोशिश से ही लोगों को सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाया जा सकता है।
ग्रामीण विकास के पंकज कांडपाल ने कहा कि पहली अप्रैल से नए वित्त वर्ष के लिए मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे, इसलिए रोज़गार के इच्छुक व्यक्तियों को चाहिए कि वे जल्द से जल्द अपना जॉब कार्ड बनवा लें, ताकि उन्हें साल में 100 दिन का रोज़गार सुनिश्चित किया जा सके, जो परिवार पहले से चले आ रहे परिवार से अलग हुआ है, वह भी अपना जॉब कार्ड बनवा सकता है। अल्मोड़ा के परियोजना निदेशक एसएसएस पांगती ने बताया कि भारत सरकार की इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों के लिए अनुदान की राशि 75000 रुपए कर दी गई है, लेकिन इसके लिए परिवार का गरीबी रेखा से नीचे होना जरूरी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक परिवार को गरीबी रेखा से नीचे यानि बीपीएल कार्ड धारक बनना होगा।
ग्रामीण विद्युतीकरण के बारे में उत्तराखंड ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि वर्ष 2015 तक सभी गावों को बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिन गांवों तक वन संरक्षण अधिनियम के कारण बिजली पहुंचाना मुश्किल है, वहां उरेडा के तहत सौर उर्जा जैसी नवीकृत ऊर्जा पहुंचाने की योजना है। जिला सेवायोजन अधिकारी एनएस बिष्ट ने घोषणा की कि जो युवा रोज़गार कार्यालय में पंजीकरण कराना चाहते हैं, वे जन सूचना अभियान स्थल सोमेश्वर में भी पंजीकरण करा सकते हैं। इस समय जिले में 245 लोगों को रोज़गार भत्ता दिया जा रहा है।
अन्य योजनाओं के बारे में भी शिविर में जानकारी दी गई, इनमें ग्रामीण सड़क, पेयजल, कृषि, बागवानी, खाद्य और नागरिक आपूर्ति तथा ग्रामीण बैंकिंग शामिल हैं। अभियान का मुख्य समारोह सोमेश्वर स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए दो दर्जन प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाए।