स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 10 May 2019 03:40:23 PM
प्रतापगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतापगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी रत्ना सिंह और जौनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी देवब्रत मिश्रा के लिए विशाल चुनावी जनसभाओं में वोट देने की अपील की। प्रियंका गांधी वाड्रा ने सुल्तानपुर में भी कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह के पक्ष में रोड शो और व्यापक जनसम्पर्क किया। प्रतापगढ़ में जनसभा में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’ भी मौजूद थीं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभाओं में कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में न्याय योजना की घोषणा की है, जिसमें पांच करोड़ महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें पैसा तबतक दिया जाता रहेगा, जबतक उनकी आमदनी 12 हजार रुपये प्रतिमाह नहीं हो जाती।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में जब शिक्षामित्र, आंगनबाड़ियां, अनुदेशक और आशा बहुएं अपनी पीड़ा बताने और मांगें लेकर सरकार तक गईं तो उनकी नहीं सुनी गई, बल्कि उनपर लाठीचार्ज किया गया और उन्हें मारा-पीटा गया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि किसानों के बकाये गन्ना मूल्य का अभी तक भुगतान नहीं किया गया, जिससे किसान परेशान हैं, देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री से मिलना चाहते थे, किंतु प्रधानमंत्रीजी किसानों से नहीं मिले। प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना था कि पांच साल में 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की है, आज किसानों को बिजली का बिल बढ़ा-चढ़ाकर दिया जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं। जनसभा में पूर्व विधायक नदीम जावेद, अमर पासवान एवं पंकज मोहन सोनकर, ओंकारनाथ सिंह आदि वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सुल्तानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह के लिए दरियापुर तिराहा से रोड शो शुरु किया और जमाल गेट से मामधारी की दुकान होते हुए गुरूद्वारा, बाघमंडी चौराहा, गांधीनगर स्कूल, राहुल चौराहा, लाला का पुरवा, नार्मल चौराहा लाल डिगी, बाबा मेडिकल स्टोर, डाकखाना चौराहा, गंदा नाला, गल्ला मंडी चौराहा, अस्पताल तिराहा, सब्जी मंडी, माल गोदाम, गंगा गार्डेन तक व्यापक जनसम्पर्क किया और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह को विजयी बनाने की अपील की। रोड शो में सावित्री बाई फुले, फतेहपुर से पूर्व सांसद राकेश सचान भी मौजूद थे।