स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
ओडीशा। ओडीशा के 19 जिलों को पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि (बीआरजीएफ) के अंतर्गत लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2007-08 से 2010-11 तक इन ज़िलों के लिए विकास अनुदान का वार्षिक आवंटन 305.67 करोड़ रूपये था। वर्ष 2011-12 से वार्षिक आवंटन बढ़ाकर 320.96 करोड़ रूपये कर दिया गया है।
वर्ष 2008-09, 2009-10 और 2010-11 वर्षों में विभिन्न ज़िले इस निधि के कम उपयोग के कारण अपने पूरे आवंटन का दावा करने में असमर्थ रहे। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान विकास अनुदान की पहली किश्त देवगढ़ ज़िले को छोड़ कर सभी ज़िलों के लिए जारी कर दी गई है। देवगढ़ ज़िले की राशि अपेक्षित काग़ज़ात जमा न करने के कारण लंबित है। केवल 12 ज़िलों से दूसरी किश्त जारी करने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
क्षमता निर्माण अनुदान के लिए राज्य की वार्षिक हक़दारी 19 करोड़ रूपये अर्थात एक करोड़ रूपये प्रति जिला है। वर्ष 2010 तक क्षमता निर्माण के लिए राज्य को 42.27 करोड़ रूपये जारी किए गए थे। वर्ष 2010-11 के दौरान क्षमता निर्माण घटक के लिए कोई अनुदान जारी नहीं किया गया, क्योंकि राज्य के पास बिना खर्च की गई बड़ी राशि बकाया थी। चालू वर्ष के दौरान क्षमता निर्माण के लिए अभी तक केवल 0.19 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं।