स्वतंत्र आवाज़
word map

चंदौली जनता मुझे फिर से सांसद चुने-महेंद्रनाथ

डिस्ट्रिक्ट बार डेमोक्रेटिक एसोसिएशन ने दिया पूरा समर्थन

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनता और वकीलों से अपील

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 18 May 2019 03:31:59 PM

chanduli lok sabha constituency bjp candidate dr. mahendranath pandey

चंदौली। उत्तर प्रदेश में चंदौली लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी और उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय का बाकी सबसे मुकाबला है। यहां विकास बनाम गठबंधन की लड़ाई दिख रही है, जिसमें डॉ महेंद्रनाथ पांडेय का क्षेत्र के विकास में योगदान सर चढ़कर बोल रहा है। चंदौली लोकसभा क्षेत्र में डॉ महेंद्रनाथ पांडेय के सामने गठबंधन और कांग्रेस के प्रत्याशी रणनीतिक तौरपर भी मुकाबले में नहीं पार पा रहे हैं, वास्तव में यहां डॉ महेंद्रनाथ पांडेय की सभी वर्गों में लोकप्रियता और उनका काम बोल रहा है। डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपने क्षेत्र के गांवों में चुनाव सभाएं कीं और वकीलों के बीच पहुंचकर उन्हें पुनः जिताने की अपील की।
डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार लोगों का पूरा ख्याल रख रही है और जनकल्याण की एक से बढ़कर एक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वकील की मृत्यु पर उनके परिवार के लिए एक योजना शुरु की है, जिसमें परिवार को मिलने वाली सहायता की उम्र सीमा बढ़ाने का काम किया गया है और नए वकीलों को भी शुरुआती वर्ष में मदद के तौरपर हर महीने वृत्ति देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चंदौली में जल्द ही बार एसोसिएशन का भवन बनाया जाएगा। उन्होंने वकीलों से अपील की कि वे एकबार फिर उन्हें चंदौली से जिताकर संसद भेजें, वे चंदौली को विकास के मामले में बहुत आगे ले जाएंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि जिस हालत में मुझे 2014 में चंदौली जिला मिला था, तबसे और अब में बहुत फर्क आया है, यहां विकास हुआ है, यही कारण है कि यहां की जनता उन्हें प्यार और समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार और योगी सरकार की मदद से जिले में कई प्रॉजेक्ट पर तेजीसे कार्य हो रहा है, गंगा नदी पर से पीपा पुलों को हटाने का काम चल रहा है, शहर में जाम से निपटने के लिए ओवरब्रिज बन रहे हैं, यहीं नहीं जिले में केंद्रीय स्कूल का भी निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय से जुड़ी इस धरती का नामकरण उनके नाम से किया गया है। उन्होंने उल्लेख किया कि वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रेलवे स्टेशन का नामकरण कराने के लिए दो बार अखिलेश यादव से मिले, लेकिन अखिलेश सरकार ने इस मामले में कोई सहयोग नहीं दिया, भाजपा सरकार ने रेलवे स्टेशन का नामकरण और उसके बाद जिले का नाम भी उनके नाम पर करके चंदौली की जनभावनाओं का सम्मान किया है।
डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि चंदौली जिले के इस रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार में उन्हें काम ही नहीं करने दिया गया, विकास में भी अड़ंगेबाज़ी की गई, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण यहां पर केंद्रीय स्कूल खोलने में बाधाएं खड़ी की गई, जो योगी सरकार के आते ही दूर हुईं, आज जिले में दस एकड़ जमीन पर केंद्रीय स्कूल है, जिसमें जिले के 2300 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री रहने और अब सूबे में बीजेपी का मुखिया होने की व्यस्तताओं के बावजूद भी जनता के लिए हमेशा आसानी से सुलभ रहता हूं। उन्होंने अपील की कि जनता भाजपा के पक्ष में वोट करे और देश को मजबूत बनाने का काम करे। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि भाजपा के दोबारा सत्ता में आने पर देश में विकास की गति को और ज्यादा बढ़ाने का काम किया जाएगा।
डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार गरीबों के हित में ऐसी योजनाएं लाई है कि उनमें भ्रष्टाचार का कहीं पर भी नामोनिशान नहीं रहा है और धीरे-धीरे भ्रष्टाचार का खात्मा होने की वजह से अब विपक्ष के नेताओं को अपना राजनीतिक अस्तित्व खत्म लगने लगा है, उन्हें लग रहा है कि भविष्य में कोई जातीय फैक्टर काम नहीं आने वाला है, वे इसबार ठगबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार देशभर में नरेंद्र मोदी फैक्टर काम कर रहा है और मेरी कोशिश रहेगी कि मैं जिले को विकास के मामले में टॉप फाइव पर ले जाऊं। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट बार डेमोक्रेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सिंह का नरेंद्र मोदी को समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया है। उनके 16 मई को जारी किए गए पत्र में साफ-साफ कहा गया है कि मोदीजी ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है, उसको देखते हुए डिस्ट्रिक्ट बार डेमोक्रेटिक एसोसिएशन उनका समर्थन करती है। अनिल सिंह ने कहा कि चंदौली लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ महेंद्रनाथ पांडेय को वकीलों का पूरा समर्थन है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]