स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 22 June 2019 02:36:22 PM
लखनऊ। भारतीय वायुसेना स्टेशन मेमोरा के वायु रक्षा कॉलेज में 159वें फाइटर कंट्रोलर कोर्स के समापन पर भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता मध्य वायुकमान के एयर डिफेंस कमांडर एवं असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ प्रशिक्षण एयर वाइस मार्शल संजीव राज ने की। इस अवसर पर एयर वाइस मार्शल संजीव राज ने प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र एवं फाइटर कंट्रोलर बैज प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया। कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफीसर विष्णु प्रसाद को मध्य वायुकमान की एयर ऑफीसर कमांडिंग इन चीफ ट्रॉफी से नवाजा गया।
वायु रक्षा कॉलेज के कमान अधिकारी विंग कमांडर प्रतीक कुमार तैलंग ने कोर्स के दौरान प्रशिक्षण सहित कोर्स के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। वायुसेना स्टेशन मेमोरा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन एएस मिनहास तथा वायुसेना स्टेशन की स्थानीय अफवा अध्यक्ष और वरिष्ठ वायु सैन्याधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे। जनवरी 2019 में शुरु हुए 159वें फाइटर कंट्रोलर कोर्स में 19 भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षु और 3 विदेशी प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।