स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 25 June 2019 04:35:13 PM
लखनऊ। राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने आज उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय लखनऊ का दौरा किया। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के सभागार में आयोजित एक समारोह में एनसीसी कैडेटों, एसोसिएटेड एनसीसी अधिकारियों और स्टाफ को शानदार सेवाओं व प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एके सप्रा भी मौजूद थे। जनरल राजीव चोपड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि युवा भविष्य के कर्णधार हैं और वे राष्ट्र निर्माण में सदैव तत्पर हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने कहा कि एनसीसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए अग्रणी है। राष्ट्र के विकास में एनसीसी की भूमिका की प्रशंसा करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने कहा कि एनसीसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव में भी अपनी अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं सहित एनसीसी के विस्तार एवं उत्थान से जुड़े मुद्दों पर प्रकाश डाला। राजीव चोपड़ा ने समारोह में कैडेट्स पत्रिका-2019 और आगरा सेमिनार पत्रिका जारी की। उन्होंने मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा से भेंट की तथा राज्य में चल रहीं एनसीसी गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी दी। जनरल राजीव चोपड़ा ने राज्यपाल राम नाईक से भेंट करके उन्हें भी राज्य में एनसीसी के कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे से भेंटकर उनसे एनसीसी गतिविधियों के बारे में चर्चा की। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राजीव चोपड़ा 26 जून को कानपुर जाएंगे, जहां वे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-187 का निरीक्षण करेंगे।