स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 26 June 2019 01:36:31 PM
लखनऊ। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक खरे और अनुराग साहू ने लखनऊ महानगर कार्यालय में संयुक्त रूपसे डालीगंज लखनऊ में 58वां श्रीमाधव मंदिर वार्षिकोत्सव और श्रीजगन्नाथ रथयात्रा कार्यक्रम का सोशल पोस्टर लांच किया। कौशलराज शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सोशल पोस्टर के माध्यम सोशल प्लेटफॉर्म पर मोबाइल से पोस्टर शेयर करने से नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में काफी मदद मिलेगी और प्रचार के नए माध्यम से और ज्यादा लोग जुड़ेंगे। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने डालीगंज में उमराव सिंह धर्मशाला में रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं के रजिस्ट्रेशन कराने पर उनकी प्रशंसा व्यक्त की और कहा कि वे नियमित रक्तदाताओं को सम्मानित करेंगे।
अनुराग साहू ने बताया कि सोशल प्लेटफॉर्म में बिहारीलाल साहू, भारतभूषण गुप्ता, ओंकार जायसवाल, माया आनंद, श्यामजी साहू, दिनेश अग्रवाल, राकेश साहू, गोविंद साहू ने ग्रुप के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए टीम बनाई है। उन्होंने बताया कि चार जुलाई को फेसबुक पर श्रीजगन्नाथ रथयात्रा का सीधे प्रसारण किया जाएगा, जिससे भक्तगण घर बैठे ही रथयात्रा महोत्सव से जुड़ सकेंगे। उन्होंने बताया कि 30 जून से 5 जुलाई तक के कार्यक्रम की फोटो के साथ लाइव प्रसारण radhadhavlko फेसबुक पेज पर देखा जा सकेगा। ओंकार जायसवाल ने बताया कि रविवार 30 जून को डालीगंज उमराव सिंह धर्मशाला में 12 बजे से रक्तदान शिविर, सोमवार 1 जुलाई को भजन संध्या एवं सम्मान समारोह, मंगलवार 2 जुलाई को सुंदरकांड, बुधवार 3 जुलाई को महाराजा अग्रसेन विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बृहस्पतिवार 4 जुलाई को भगवान श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव और शुक्रवार 5 जुलाई को संत सम्मेलन एवं प्रसाद कार्यक्रम होगा।