स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 6 July 2019 03:03:52 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने यूपी 100 भवन में आयोजित कार्यक्रम में 62वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट के लोगो और वेबसाइट का अनावरण किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह पुलिस मीट, पुलिस की शारीरिक दक्षता के साथ-साथ विज्ञान कौशल एवं व्यवसायिक दक्षता के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम को इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और मीडिया से अनुरोध किया कि वह इस आयोजन को प्रमुखता से आमजन तक पहुंचाए, जिससे यूपी पुलिस टीम का मनोबल बढ़े और नागरिकों को भी पुलिस की आधुनिक कार्यप्रणाली की जानकारी मिल सके।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली ने 62वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट के आयोजन का दायित्व उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपा है। उत्तर प्रदेश पुलिस को 20 वर्ष बाद इस प्रतियोगिता को चौथी बार पुन: आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस चुनौतीपूर्ण दायित्व को स्वीकार करते हुए प्रतियोगिता का 16 से 20 जुलाई तक लखनऊ में आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में केंद्रीय संगठनों, राज्य पुलिस बलों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 32 टीमों के लगभग 800-850 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। ड्यूटी मीट में 6 स्पर्धाएं एंटी सैबोटेज चेक, सांइटिफिक एडस् टू इंवेस्टिगेशन, पुलिस फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कम्प्यूटर अवेयरनेस एवं डॉग स्क्वॉड आयोजित होंगी, जिसमें कुल 66 पदकों का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में यूपी अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-100 तथा सचिव आयोजन समिति और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।