स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 19 July 2019 02:49:41 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में एक कार्यक्रम में 10वें जागरण फिल्म समारोह का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव के स्वर्ण जयंती आयोजन को लेकर उनकी अध्यक्षता में गोवा में हाल में हुई संचालन समिति की बैठक के बारे में बताया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को फिल्म उत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। प्रकाश जावड़ेकर ने लोगों के जीवन में सिनेमा के महत्व और उसके प्रभाव के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है, जो लोगों को आपस में जोड़ता है। उन्होंने भारत में सिनेमा के ऐतिहासिक विकास और भारत की सूक्ष्म शक्ति के एक वाहक के रूपमें भारतीय सिनेमा के बढ़ते प्रभाव पर प्रकाश डाला।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत को फिल्म उद्योग के एक केंद्र के रूपमें बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाल में कई कदम उठाए हैं, फिल्म कारोबार में आसानी के लिए फिल्म सुविधा कार्यालय के माध्यम से एक ही स्थान पर सभी प्रकार के निपटारे की प्रणाली विकसित करना इनमें शामिल है। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय सिनेमा संग्रहालय के प्रस्तावित संकलनों के बारे में भी बताया। इस वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संग्रहालय का शुभारंभ किया था। सिनेमा को लोगों से जुड़ने का एक माध्यम बताते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देश में सिनेमा के विकास के लिए एक सकारात्मक वातावरण के निर्माण हेतु कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में अभिनेता अनिल कपूर, केतन मेहता, फराह खान, शोबू यरलागड्डा, राजीव मसंद और फिल्म उद्योग की अनेक हस्तियां उपस्थित थीं।