स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 22 July 2019 06:46:44 PM
लखनऊ। सावधान! जामुनी रंग का सौ रुपये का नकली नोट भी बाज़ार में उतार दिया गया है। ये जो नोट आप देख रहे हैं इनमें ऊपर वाला सौ रुपये का नोट असली है, जबकि उसके नीचे का जो सौ रुपये का नोट है, वह नकली है। ऊपर वाले सौ रुपये के असली होने की पहचान यह है कि उसके अंदर चौड़ी पट्टी लाइन चमकीली है, जबकि नीचे के नोट में केवल एक पट्टी तो है, मगर वह चमकीली नहीं है। दूसरी पहचान यह है कि ऊपर के असली नोट में गोल आकार में आरबीआई का शेर वाला लोगो इस पट्टी से कुछ दूरी पर है, जबकि नीचे नकली नोट में वह इस पट्टी से सटा हुआ है। एक और पहचान यह है कि असली नोट में नोट का नंबर स्मॉल लेटर में है, जबकि नकली नोट में नोट का नंबर कैपिटल लेटर में है। नकली नोट के बारे में पुलिस को अवश्य सूचित करें।
अंदाजा लगाया जा सकता है कि नकली नोट को बाज़ार में उतारने वालों का खेल कितना बड़ा है। यह नकली नोट बाज़ार में पकड़ में आ गया है, लेकिन सामान्य जनता इसे नहीं पकड़ पाई है। बाज़ार में सौ रुपये का यह नकली नोट बड़े पैमाने पर प्रचलन में है, इसलिए जनसामान्य को इसके प्रति जागरुकता होनी चाहिए। भारत में पाकिस्तान से आनेवाले भारतीय नकली नोटों के कारण भी मोदी सरकार ने नोटबंदी की थी, जिसका परिणाम यह था कि देशभर में विभिन्न स्थानों पर अरबों की संख्या में एक हजार और पांच सौ के भारतीय नकली नोट नदी नालों में बहते हुए या जले हुए पाए गए थे। भारत में इस धंधे में अनेक गैंग सक्रिय पाए गए हैं। इनका ज्यादातर संबंध पाकिस्तान से है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें दो हजार के नोट भी नकली पाए गए और ये नोट भी पाकिस्तान से ही भारतीय बाज़ार में उतारे गए हैं। जनसामान्य की जागरुकता के लिए प्रमाणस्वरूप इन नोटों को यहां प्रदर्शित किया गया है।