स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 30 July 2019 11:33:23 AM
लखनऊ। अफसोस! स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम पर एक और बज्रपात हुआ है। स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम की संस्थापक और संपादक सविता शर्मा नहीं रहीं। महज 54 वर्ष की आयु में इस 28 जुलाई को प्रातः करीब चार बजे जबर्दस्त ह्दयाघात ने उन्हें हमसे छीन लिया। उन्हें बड़े प्रयासों के बावजूद नहीं बचाया जा सका। लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। सविता शर्मा का अपने मृदु, शालीन और सह्दयी व्यवहार के लिए अपनी महिला मित्रों में काफी सम्मान था। उनके परिवार में उनके पति और उनका एक पुत्र है। सविता शर्मा की लखनऊ में बैकुंठधाम भैसाकुंड पर अंत्येष्ठि की गई। उनके पुत्र शुभांग राज (नोनी) ने उन्हें अश्रुपूरित मुखाग्नि दी। इस अवसर पर उनके परिजन, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
सविता शर्मा राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा की पत्नी हैं। स्वर्गीय सविता शर्मा की अस्थियां कल प्रयागराज संगम में विसर्जित की गईं। उनके असामयिक निधन पर उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मीडिया सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से शोक संवेदनाएं प्राप्त हो रही हैं। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा के आवास पर बड़ी संख्या में मीडिया क्षेत्र के लोगों के अलावा और भी लोग सविता शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। राज्य के न्याय एवं वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री बृजेश पाठक, उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रमुख राज्य प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव हरीशजी आदि उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। गौरतलब है कि तीन वर्ष पूर्व दिनेश शर्मा के छोटे भाई नरेश शर्मा पत्रकार की उनके गृह जनपद बिजनौर में एक दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो चुकी है।