स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 3 August 2019 02:54:03 PM
लखनऊ। भारतीय सेना की लखनऊ छावनी में मध्य कमान के भारतीय रक्षा लेखा सेवा के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में 5 से 9 अगस्त 2019 तक 50वां रक्षा वित्तीय प्रबंधन पाठ्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन 5 अगस्त 2019 को मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ में करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ के नियंत्रक जेपी पांडेय और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। रक्षा वित्तीय प्रबंधन पाठ्यक्रम में मुख्यालय के मध्य कमान से 35 वरिष्ठ सेना अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें भारतीय रक्षा लेखा सेवा मध्य कमान लखनऊ, एकीकृत वित्तीय सलाहकार मध्य कमान लखनऊ, भारतीय रक्षा लेखा सेवा के अधिकारी, भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ और लखनऊ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर शामिल हैं।
रक्षा वित्तीय प्रबंधन पाठ्यक्रम में इस वर्ष भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव रैंक के वरिष्ठ आईडीएएस अधिकारी, रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक, प्रधान एकीकृत वित्तीय सलाहकार, रक्षा लेखा नियंत्रक स्तर के वरिष्ठ अधिकारी व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किए गए हैं, जबकि सेना की तरफ से मेजर जनरल, ब्रिगेडियर और कर्नल रैंक के अधिकारी आमंत्रित हैं। भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ, लखनऊ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर, फिक्की एवं नेसिन जैसे संस्थानों से भी विशेषज्ञों को रक्षा वित्तीय प्रबंधन पाठ्यक्रम में पहलीबार शामिल वित्तीय मामलों के विषयों पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है। रक्षा वित्तीय प्रबंधन पाठ्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय मामलों, आंतरिक लेखा परीक्षा और खरीद पर अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाने में अधिकारियों की मदद करना है।