स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 31 August 2019 04:01:28 PM
हैदराबाद। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि पीवी सिंधु राष्ट्र का गौरव है और उसके जैसे खिलाड़ी युवाओं के लिए अनुकरणीय उदाहरण हैं। बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने अपने माता-पिता के साथ हैदराबाद में उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पीवी सिंधु पहली भारतीय हैं। उपराष्ट्रपति ने 24 वर्षीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। वेंकैया नायडू ने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पीवी सिंधु के विशुद्ध भोजन लेने और कड़ी अनुशासित प्रैक्टिस की प्रशंसा की।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिट इंडिया आह्वान एक राष्ट्रीय आंदोलन बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को जनसंख्या संबंधी लाभ मिला हुआ है, उसकी 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष की उम्र से कम है और देश को नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए स्वस्थ, सक्रिय और उपयोगी युवा शक्ति का होना जरूरी है। उपराष्ट्रपति ने कहा फिट इंडिया जैसे प्रयास ऐसे समय में बेहद प्रासंगिक हैं, जब आधुनिक जीवनशैली और खानपान की आदतों में बदलाव के कारण गैरसंचारी रोग बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शरीर और दिमाग की फिटनेस से व्यक्ति न केवल सतर्क और स्मार्ट रहता है, बल्कि लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उन्हें ताकत मिलती है और सामाजिक दृष्टि से वह उपयोगी बन जाता है। उन्होंने कहा कि एक संपन्न राष्ट्र बनने के लिए स्वस्थ राष्ट्र बनना एक आवश्यक पूर्व शर्त है।