स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी में 2014 तक हर बैंक में एटीएम-वित्त मंत्री

लखनऊ में बैंक की 300 नई शाखाओं का उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 01 April 2013 02:29:19 AM

p chidambaram

लखनऊ। केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ के ताज होटल में संयुक्त रूप से बटन दबाकर 300 नई बैंक शाखाओं का उद्घाटन किया। वित्त मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक 2700 और नई बैंक शाखाएं खोली जाएंगी और मार्च 2014 तक बैंक की हर शाखा में एटीएम उपलब्ध होगा। चिदंबरम बैंक शाखाओं के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता उप्र के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने की। वित्त मंत्री ने 3000 बैंकों की नई शाखाएं खोलने की कार्य योजना संबंधी पुस्तिका का विमोचन किया और विभिन्न जनपदों के 9 लीड बैंकों के प्रबंधकों के साथ आए ग्राहकों को ऋण चेक प्रदान किए। वित्त मंत्री नए शुरु हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तिरवां जनपद कन्नौज, बैंक ऑफ बड़ौदा मधुपुरी जनपद रायबरेली, इलाहाबाद बैंक देवबंद जनपद सहारनपुर तथा एसबीआई सलीमपुर जनपद देवरिया के शाखा प्रबंधकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे वार्ता की।
वित्त मंत्री ने कहा कि एक दिन में 300 बैंक शाखाओं का उद्घाटन अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है और इन शाखाओं के खुलने से लोगों को बहुत अधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कई मायनों में यूपी का विकास देश के विकास को निर्धारित करता है और यदि राज्य के विकास का औसत बढ़ेगा तो देश का भी स्तर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि नापने योग्य विभिन्न मानकों में राष्ट्रीय स्तर से नीचे औसत वाले राज्यों को बिना किसी भेदभाव के भारत सरकार ऊपर उठाने का प्रयास कर रही है और पिछड़े राज्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंकों से ऋण प्राप्त करना गृहणी, छात्र, किसान, बेरोज़गार व उद्यमी आदि सहित हर व्यक्ति का अधिकार है। वित्तमंत्री ने कहा कि दिसंबर 2012 तक देश में करीब 25 लाख छात्रों को शिक्षा ऋण के रूप में लगभग 50 हजार करोड़ रूपए दिए गए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने उन्हें तमाम प्रस्ताव दिए हैं जिन पर भारत सरकार में विचार किया जाएगा।
पी चिदंबरम ने कहा कि राज्यों के विकास का देश की समृद्धि पर सीधा असर पड़ता है, देश की आर्थिक प्रगति के साथ ही प्रदेश की केंद्रीय राजस्व में हिस्सेदारी बढ़ती जाएगी। वित्त मंत्री ने विभिन्न प्रकार के ऋण को जनता का अधिकार एवं बैंकों का दायित्व बताते हुए बैंकों से आग्रह किया कि मापदंड पूरा करने वाले प्रत्येक ग्राहक को ऋण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मार्च 2014 तक ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी बैंक शाखाओं पर एटीएम की स्थापना हो जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में प्रदेश की लंबित केंद्र पुरोनिधानित योजनाओं की धनराशि की समीक्षा करके आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बैंक शाखाएं खुल जाने से योजनाओं को और प्रभावी ढंग से चलाने में मदद मिलेगी, जनसंख्या के दृष्टिकोण से बड़ा राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश का विकास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव से मुलाकात के दौरान राज्य में बैंक शाखाओं की और अधिक उपलब्धता का अनुरोध किया गया था। उन्होंने कहा कि इसी के फलस्वरूप राज्य एवं रिजर्व बैंक के बीच मार्च, 2014 तक 3000 नई बैंक शाखाएं खोलने की सहमति बनी। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से शेष 2700 शाखाएं खोलने के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने का अनुरोध भी किया।
सचिव वित्त सेवाएं भारत सरकार राजीव टकरू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यद्यपि प्रति 16 हजार व्यक्तियों में मात्र एक बैंक शाखा उपलब्ध है, फिर भी 70 प्रतिशत लोग बैकिंग सेवाओं का उपयोग करते हैं, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा एसएस मुदरा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक ए कृष्ण कुमार, सामान्य प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा वीके गर्ग तथा प्रमुख सचिव संस्थागत वित्तअवनीश अवस्थी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव, अहमद हसन, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष नवीन चंद बाजपेयी, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग शासन एवं विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]