स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 1 May 2020 11:46:52 AM
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था और विकास योजनाओं पर आए प्रतिकूल से निपटने की रणनीतियों पर मोदी सरकार ने तेज़गति से काम शुरु कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में और भी अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने एवं घरेलू निवेश को बढ़ावा देने हेतु रणनीतिक चर्चा करने के लिए एक बड़ी बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में मौजूदा औद्योगिक भूमि, भूखंड सम्पदा एवं कई और समस्त मंजूरी प्राप्त मामलों में तत्काल कार्यांवयन वाली अवसंरचना को बढ़ावा देने एवं आवश्यक वित्तपोषण सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना विकसित की जाए। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि निवेशकों का मार्गदर्शन करने, उनकी समस्याओं पर गौर करने तथा समयबद्ध तरीके से सभी आवश्यक केंद्रीय एवं राज्य मंजूरी प्राप्त करने में उनकी मदद करने हेतु और भी अधिक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
भारत में फास्ट-ट्रैक मोड से निवेश लाने और भारत के घरेलू सेक्टरों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई। अपनी-अपनी रणनीतियों को विकसित करने तथा निवेश आकर्षित करने हेतु और भी अधिक सक्रिय होने के लिए राज्यों का मार्गदर्शन करने पर विस्तृत चर्चाएं की गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विभिन्न मंत्रालय सुधारों को लागू करने की पहल निरंतर जारी रखें और निवेश एवं औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के मार्ग में मौजूद किसी भी बाधा को दूर करने के लिए समयबद्ध तरीके से ठोस कदम उठाएं। बैठक में वित्तमंत्री, गृहमंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, राज्यमंत्री (वित्त) और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना संकट ने विकासजनित अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे निपटने के लिए सभी देश सक्रिय हो गए हैं। भारत में कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ जाने से आशा की जा रही है कि यह देश जल्द ही विकास की पटरी पर लौट आएगा।