स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 30 May 2020 03:06:32 PM
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय अपने छात्रों के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख की सीड मनी की योजना लेकर आया है। इस योजना में महात्मा गांधी रोज़गार अध्ययन केंद्र के अंतर्गत डायरेक्टर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल और एक चयनित एडवाइजरी बोर्ड उपयुक्त छात्रों का चयन करेगी। छात्र अपने बिज़नेस प्रपोजल को एडवाइजरी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और उनकी प्रस्तुतियों की गुणवत्ता के आधार पर एडवाइजरी यह तय करेगी कि किस छात्र को कितनी राशि मिलनी चाहिए।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्रहित और उनमें नवोन्मेषी सोच को विकसित और प्रेरित करने के जो नए निर्णय लिए हैं, उनमें यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कला, वाणिज्य, अभियांत्रिकी संकाय एवं टूरिज्म और आईएमएस जैसे संस्थानों के अंतर्गत संविदात्मक टीचर्स के 102 नए पदों का सृजन भी करने जा रहा है, इन पदों के सृजन को लेकर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है, ये सभी पद रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल के विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए नए संविदात्मक भर्तियों के लिए आवेदन और उनकी आवश्यकताओं के परीक्षण के पश्चात ही तय किए गए हैं।