स्वतंत्र आवाज़
word map

मुंह के कैंसरों का तेज़ और सटीक इलाज!

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कंप्यूटर निदान ढांचा

आईएएसएसटी विज्ञानियों को मिली आशातीत सफलता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 7 June 2020 10:18:16 PM

classification method using convolutional neural network

गुवाहाटी। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईएएसएसटी) गुवाहाटी के वैज्ञानिकों ने मुंह के स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा के पूर्वानुमान और तेज़ निदान में सहायता करने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एल्गोरिदम विकसित किया है। आईएएसएसटी के केंद्रीय कम्प्यूटेशनल और न्यूमेरिकल विज्ञान विभाग में डॉ लिपी बी महंत के नेतृत्व वाले अनुसंधान समूह द्वारा विकसित यह ढांचा मौखिक स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा की ग्रेडिंग में मदद करेगा। इस अध्ययन के लिए किसी भी मानक मौखिक कैंसर डाटासेट की अनुपलब्धता की भरपाई करने के लिए कई सहयोगों के माध्यम से वैज्ञानिकों ने एक स्वदेशी डेटासेट विकसित किया था। विभिन्न अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकों को टटोलते हुए और उनकी प्रस्तावित पद्धति को इस्तेमाल करके वैज्ञानिकों ने मौखिक कैंसर की ग्रेडिंग में अभूतपूर्व सटीकता हासिल की है। पहले से प्रशिक्षित गहरे कॉन्वोन्यूशनल न्यूरल नेटवर्क का उपयोग करके ट्रांसफर के जरिए दो पद्धतियों को लागू करके ये अध्ययन किया गया था।
मुंह के कैंसरों की इस वर्गीकरण की समस्या के समाधान में सबसे उपयुक्त मॉडल ढूंढने के लिए एलेक्सनेट, वीजीजी-16, वीजीजी-19 और रेसनेट-50 इन चार आवेदक पूर्व प्रशिक्षित मॉडलों को चुनकर इस समस्या पर खरा उतरने के लिए एक प्रस्तावित सीएनएन मॉडल को विकसित किया गया था। हालांकि रेजनेट-50 मॉडल से 92.15 फीसदी की उच्चतम वर्गीकरण सटीकता प्राप्त की गई थी, लेकिन प्रायोगिक निष्कर्ष बताते हैं कि इस प्रस्तावित सीएनएन मॉडल ने 97.5 फीसदी की सटीकता प्रदर्शित करते हुए इस स्थानांतरण सीखने की पद्धति को पीछे छोड़ दिया। ये अध्ययन न्यूरल नेटवर्क जर्नल में प्रकाशित किया गया है। अबतक ये समूह इस एल्गोरिदम को उचित सॉफ्टवेयर में परिवर्तित करने के लिए तैयार है, ताकि फील्ड ट्रायल शुरू किए जा सकें। स्वास्थ्य और आईटी क्षेत्रों के बीच की वर्तमान खाई को देखते हुए यह वो अगली चुनौती है, जिसका सामना करने को ये समूह तैयार है।
डॉ लिपी बी महंत की आकांक्षा है कि इन चुनौतियों को पूरा करने के लिए तमाम उन्नत बुनियादी ढांचा मदद मिल जाए। वे महसूस करते हैं कि इस सॉफ्टवेयर का अस्पतालों में सक्रिय रूपसे परीक्षण करने की आवश्यकता है, ताकि यह वास्तव में मजबूत ज्यादा सटीक और वास्तविक समय में काम के योग्य बन सके। पुरुषों में सभी कैंसर का लगभग 16.1 फीसदी और महिलाओं में 10.4 फीसदी मौखिक कैंसर है और पूर्वोत्तर भारत में यह तस्वीर और भी ज्यादा खतरनाक है। सुपारी और तम्बाकू के अधिक सेवन के कारण अन्य कैंसर की तुलना में ओरल कैविटी कैंसर की पुनरावृत्ति दर भी ऊंची होती है। यह कैंसर समूह जिन चरित्रों से पहचाना जाता है वो हैं-एपीथीलियल स्क्वैमस ऊतक विभेदन और आक्रामक ट्यूमर विकास, ये गाल के आंतरिक क्षेत्र के नीचे की झिल्ली को बाधित करता है और इस तरह ब्रोडर के हिस्टोपैथोलॉजिकल सिस्टम से इसे अच्छे से विभेदित एससीसी (डब्ल्यूडीएससीसी), मध्यम रूपसे विभेदित एससीसी (एमडीएससीसी) और खराब तरीके से विभेदित एससीसी (पीडीएससीसी) के तौर पर वर्गीकृत किया जा सकता है।
ट्यूमर के विकास को उजागर करने वाली सेलुलर मोर्फोमेट्री इन तीन वर्गों को अलग करने वाले एक बहुत बारीक ऊतकीय अंतर को प्रदर्शित करती है, जिसे इंसानी आंख से देख पाना बहुत कठिन है। अपनी काफी समान ऊतकीय विशेषताओं के कारण ये ढूंढने में काफी मुश्किल बना हुआ है, जिसे वर्गीकृत करने में रोग विज्ञानियों को भी मुश्किल होती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में गहन अध्ययन के आने के बाद डिजिटल इमेज विश्लेषण में एक असाधारण संभावना दिखती है, ताकि वो कैंसर के निदान में एक कम्प्यूटेशनल सहायता के रूपमें काम कर सके, जिससे कैंसर रोगियों के लिए समय पर और प्रभावी रोगनिरोधी और बहु-मोडल उपचार प्रोटोकॉल में मदद मिलेगी और इस रोग के प्रबंधन में बढ़ोतरी करते हुए ये रोग विज्ञानियों के परिचालन कार्यभार को कम करेगा। अधिक जानकारी के लिए डॉ लिपी बी महंत से ईमेल lbmahanta@iasst.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। इसमें प्रयुक्त चित्र में प्रस्तावित कॉन्वोन्यूशनल न्यूरल नेटवर्क का उपयोग करते हुए वर्गीकरण पद्धति का अवलोकन किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]