स्वतंत्र आवाज़
word map

एलयू में वीआईटी का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण

केंद्रीय मंत्री और उद्योग जगत के कई दिग्गज भी शामिल हुए

पर्यटन उद्योग के पुनरुद्धार की आशा है-केंद्रीय पर्यटन मंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 11 June 2020 10:36:24 AM

lu has been provided online summer training to students

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के पर्यटन अध्ययन संस्थान ने आज वॉयस ऑफ इंडिया टूरिज्म के सहयोग से छात्रों को ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अपनी तरह की एक अनूठी पहल शुरू की। वॉयस ऑफ इंडिया टूरिज्म ऐसे ही संभावित पर्यटन संव्यावसायिकों का समूह है जो कौशल विकास के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। उद्घाटन समारोह वेबिनार मंच पर हुआ, जिसकी अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने की। प्रहलाद सिंह पटेल पर्यटन और संस्कृति मंत्री भारत सरकार इस अवसर पर मुख्य अतिथि और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं भारतीय आतिथ्य पर्यटन कांग्रेस के अध्यक्ष प्रोफेसर एसपी बंसल विशिष्ट अतिथि थे।
ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण के अवसर पर उद्योग जगत के कई दिग्गज भी मौजूद थे, जिनमें ईएम नजीब वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स, राजेश मुद्गल मानद सचिव, सुनील मिश्रा एमडी कॉसमॉस ग्लोबल, वॉयस ऑफ इंडिया टूरिज्म के संस्थापक विशाल यादव,आईडीएमएस ग्रुप के एमडी धर्मेंद्र कुमार और एमडी गीनिस वर्ल्ड प्रमुख हैं। प्रहलाद सिंह पटेल ने उद्घाटन संबोधन में पर्यटन उद्योग के पुनरुद्धार की आशा व्यक्त की और कहा कि घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने अतुल्य भारत अभियान की एक पहल ‘देश देखो’ को प्रचारित करके पुन: शक्ति प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त किया है।
प्रहलाद सिंह पटेल ने एक ऐसे आवेदन की भी बात की, जो पर्यटन मंत्रालय को लगातार अपडेट करे और बेहतर इंटरफेस के लिए उद्योग से जोड़े। उन्होंने छात्रों के हित में की गई इस पहल में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रयासों की भी सराहना की। कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने उद्योग जगत की प्रशंसा की और कहा कि कोरोना महामारी के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित उद्योग और पर्यटन उद्योग रहा है, इसके बावजूद वह छात्रहित के लिए एक सार्थक प्रशिक्षण का साधन प्रदान कर रहा है। प्रोफेसर आलोक राय ने ऑनलाइन समर इंटर्नशिप में शामिल होने के लिए छात्रों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों के प्रशिक्षण मंच का विस्तार किया। प्रोफेसर एसपी बंसल ने अद्वितीय प्रशिक्षण अवधारणा बनाने में आयोजकों को बधाई दी और छात्रों के व्यवसायी कौशल को विकसित करने पर जोर दिया।
लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म स्टडीज ने अपने पूर्व छात्र संघ के माध्यम से और वॉयस ऑफ इंडिया टूरिज्म की मदद से एक कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत की, जहां छात्रों को एक महीने की अवधि के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है। प्रशिक्षण 35 से अधिक ज्ञान साझेदारों, पर्यटन संगठनों, दिग्गजों, पर्यटन बोर्डों, आतिथ्य क्षेत्र, एमआईसीई क्षेत्र और संबद्ध क्षेत्रों से मिलकर बनाया जाएगा। प्रत्येक छात्र को सत्र समाप्ति पर प्रमाणपत्र दिया जाएगा। आयोजन समिति में डॉ अनुपमा श्रीवास्तव समन्वयक पर्यटन अध्ययन संस्थान, एसएमएच रिज़वी प्रोग्रामर आईटीएस, वॉयस ऑफ इंडिया टूरिज्म के संस्थापक विशाल यादव, आईडीएमएस ग्रुप के एमडी धर्मेंद्र कुमार, एमडी गीनिस वर्ल्ड और संस्थान के पूर्व छात्रों ने उम्मीद जताई कि यह पहल छात्र, शिक्षा और उद्योग के बीच के फासले को कम करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]