स्वतंत्र आवाज़
word map

हिमज्योति स्कूल की शिक्षा को मुख्यमंत्री ने सराहा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 09 April 2013 08:09:10 AM

vijay bahuguna

देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के प्रसार पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया है। मंगलवार को हिमज्योति स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज बल्कि शिक्षा ही नहीं अन्य प्रतियोगी क्षेत्रों में छात्राएं तेजी से आगे आ रही हैं, सभी क्षेत्रों में छात्राएं अपनी पहचान बना रही हैं। हिमज्योति स्कूल में अध्ययनरत छात्राएं काफी प्रतिभाशाली हैं, स्कूल की छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर देश व प्रदेश को नई दिशा देने के साथ ही आदर्श समाज की स्थापना में निश्चित रूप से अपना योगदान देंगी।
मुख्यमंत्री ने बालिकाओं की शिक्षा के लिये हिमज्योति स्कूल व प्रधानाचार्य के प्रयासों की सराहना की। स्कूल का अनुकूल शैक्षिक वातावरण उन्हें अपने लक्ष्य को पाने में भी निश्चित रूप से मददगार होगा। मुख्यमंत्री ने स्कूल परिसर का भी भ्रमण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की। पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल ने कहा कि बालिकाओं को आधुनिक एवं संस्कारिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये हिम ज्योति की स्थापना की गई है। यहां अध्ययनरत छात्राएं अपने जीवन में उच्च लक्ष्यों को हासिल करें, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों के निराकरण का संदेश दिया इस अवसर पर स्कूल की गवर्निंग बॉडी के सदस्य उपस्थित थे। प्रधानाचार्य ज्योति धवन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]