स्वतंत्र आवाज़
word map

एलयू के कुलपति बने एनएएसी के सदस्य

उच्च शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन करती है यह परिषद

परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह ने नामित किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 13 June 2020 05:57:04 PM

vice chancellor professor alok kumar rai

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद की जनरल काउंसिल के सदस्य के रूपमें नामित किया गया है। देशभर से केवल चार व्यक्तियों को एनएएसी के प्रतिष्ठित जनरल काउंसिल के सदस्य के रूपमें नामित किया जा सकता है और अब प्रोफेसर आलोक कुमार राय भी उनमें से एक हैं। प्रोफेसर आलोक कुमार राय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष और एनएएसी की सामान्य परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह ने नामित किया है।
प्रोफेसर आलोक कुमार राय का नामांकन तीन साल की अवधि के लिए किया गया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अंतर-विश्वविद्यालय केंद्रों की स्थापना की थी, जिसमें राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) बैंगलुरू एक स्वायत्त संगठन है, जिसे 1994 में स्थापित किया गया था। एनएएसी की प्राथमिक जिम्मेदारी उच्च शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन एवं प्रत्यायन करना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]