स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 20 June 2020 01:42:19 PM
मुंबई। भारत की सबसे बड़ी लक्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने जीएलएस पोपुलैरिली की नवीनतम पीढ़ी को एसयूवी के एस क्लास के रूपमें संदर्भित किया है। मर्सिडीज बेंज जीएलएस मर्सिडीज बेंज की सबसे बड़ी और सबसे शानदार एसयूवी है, जो ग्राहक को अधिक स्थान, अधिक आराम, अधिक तकनीक और अधिक लक्जरी प्रदान करती है। नई जीएलएस में भारतीय सड़कों पर किसी भी एसयूवी में पेश की जाने वाली अत्याधुनिक तकनीक है और यह शानदार ऑफ रोडर के चरित्र के साथ लक्जरी को जोड़ती है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कंपनी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जीएलएस को डिजिटल रूपसे लॉंच किया और कहा कि लक्जरी आराम एवं तकनीक को मिलाकर मर्सिडीज बेंज जीएलएस बाज़ार में उपलब्ध सबसे शानदार लक्जरी एसयूवी है। उन्होंने बताया कि मर्सिडीज मी कनेक्ट ऐप को भी एक नया उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस और एक अतिरिक्त नई सेवा ऐप मिलता है, जो एक सहज ऑनलाइन अनुभव प्रदान करती है। इस अवसर पर मर्सिडीज बेंज इंडिया के बिक्री और विपणन उपाध्यक्ष संतोष अय्यर भी उपस्थित थे।
मार्टिन श्वेंक ने बताया कि अत्यधिक सहज उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस वाला नया मर्सिडीज मी ऐप 1 जुलाई 2020 से शुरू होने वाले सभी मर्सिडीज़ मी कनेक्ट मालिकों के लिए रोल आउट किया जा रहा है, यह नया ऐप नई सुविधाओं की पेशकश करने के लिए एक मंच प्रदान करता है, जो ओवर द एयर अपडेट में सक्षम है। मार्टिन श्वेंक ने कहा कि हम जल्द ही जियो-फेंसिंग, वाहन खोजक, खिड़कियों और सनरूफ के रिमोट ओपन क्लोजिंग रोल आउट होंगे।