स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 25 June 2020 11:14:02 AM
नोएडा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, प्लॉट संख्या-1, सेक्टर-17ए यमुना एक्सप्रेस-वे गौतमबुद्धनगर में विगत 10 दिन से भर्ती कोविड-19 के मरीजों का परीक्षण करने के बाद इतनी अवधि के उपरांत भी अभी तक उनकी कोरोना रिपोर्ट नहीं आ पाई है। अस्पताल में बताया जा रहा है की रिपोर्ट कहीं गुम हो गई है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को जबरन खदेड़ा जा रहा है तथा उन्हें उनके जोखिम पर अपने घर जाने का दबाव बनाया जा रहा है। कोरोना रिपोर्ट में पॉजिटिव अथवा नेगेटिव कुछ आया नहीं है, रिपोर्ट आई नहीं है, यह कैसा इलाज है? यहां जांच और इलाज की केवल खानापूर्ति की जा रही है। रोग के रोकथाम की कोई समुचित व्यवस्था नहीं हो रही है। प्रशासन इसका तत्काल संज्ञान लेकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे तथा बिना रिपोर्ट प्राप्त किए किसी मरीज को संस्थान अथवा चिकित्सालय से बाहर नहीं जाने दिया जाए।-शैलेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट, पूर्व नगर अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) भारतीय जनता पार्टी लखनऊ।