स्वतंत्र आवाज़
word map

डाक विभाग की फोटोग्राफी प्रतियोगिता!

फोटोग्राफ को खींचकर माईगव पोर्टल पर अपलोड करें

विजेता प्रतियोगी का चयनित फोटो बनेगा डाक टिकट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 24 July 2020 01:49:34 PM

stamp design photography contest

लखनऊ। भारतीय डाक विभाग ने स्वतंत्रता दिवस-2020 पर डाक टिकट डिजाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया है। 'यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स इन इंडिया (कल्चरल)' थीम पर फोटोग्राफ चयनित होने पर स्वतंत्रता दिवस पर जारी होने वाले डाक टिकट में विजेता को स्थान मिलेगा। फोटोग्राफी का शौक रखने वालों द्वारा लिया गया फोटो भी डाक टिकट पर स्थान पा सकता है। तरीका यह है कि डाक विभाग की डाक टिकट डिजाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए एक फोटोग्राफ खींचकर उसे 'माईगव पोर्टल' पर अपलोड करना है। सर्वश्रेष्ठ चयनित प्रविष्टि को स्वतंत्रता दिवस-2020 पर डाक टिकट के रूपमें जारी किया जाएगा। फोटो को 27 जुलाई तक अपलोड किया जा सकता है।
लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भारत का कोई भी नागरिक भाग ले सकता है, यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खुली हुई है। उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार 50 हजार, 25 हजार और 10 हजार की धनराशि का है, इसके अलावा 5 हजार रूपये के पांच प्रोत्साहन पुरस्कार भी हैं। डाक निदेशक ने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता में सिर्फ मौलिक प्रविष्टि को ही स्वीकार किया जाएगा। प्रविष्टि के साथ ही हस्ताक्षरित अंडरटेकिंग देनी होगी कि यह फोटोग्राफ मौलिक है और इसमें कोई कॉपीराइट मुद्दा नहीं है। प्रविष्टि के साथ फोटोग्राफ के विषय में 50 से 60 शब्दों में संक्षिप्त जानकारी भी देनी होगी। प्रत्येक प्रविष्टि के साथ नाम, उम्र, लिंग, राष्ट्रीयता, पिनकोड, आवासीय पता, फोन या मोबाईल नंबर, ई-मेल, इमेज क्लिक की जाने की तारीख और कैमरा मॉडल भी अपलोड करना होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]