स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 27 August 2020 03:09:59 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों, व्यक्तियों और संस्थाओं से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए नामांकन आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर 2020 कर दी गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि किसी निजी संस्थान द्वारा आईसीसीडब्ल्यू राष्ट्रीय वीरता पुरस्कारों के नाम पर प्रदान किए गए कुछ पुरस्कारों को मंत्रालय की ओर से मान्यता प्रदान नहीं की गई है और यह पुरस्कार किसी भी प्रकार से उनसे जुड़ा हुआ नहीं है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की स्थापना देश के मेधावी बच्चों, व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए है। ये पुरस्कार दो श्रेणियों के अंतर्गत दिए जाते हैं-बाल शक्ति पुरस्कार और बाल कल्याण पुरस्कार। इन पुरस्कारों को भारत के राष्ट्रपति प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस से पहले के सप्ताह में राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में समारोहपूर्वक प्रदान करते हैं। प्रधानमंत्री भी पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करते हैं। बाल शक्ति पुरस्कार के विजेता नई दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लेते हैं। बाल शक्ति पुरस्कार का उद्देश्य नवाचार, शैक्षणिक, खेल, कला और संस्कृति, समाज सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाले बच्चों को मान्यता प्रदान करना है।
बाल कल्याण पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है, जिन्होंने बच्चों की सेवा करने के लिए बाल विकास, बाल संरक्षण और बाल कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। इसके विस्तृत दिशा-निर्देश www.nca-wcd.nic.in पर पुरस्कारों के लिए विशेष पोर्टल पर देखे जा सकते हैं। आवेदकों के केवल ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन पत्रों पर ही विचार किया जाएगा। पुरस्कारों के लिए किसी अन्य माध्यम से प्रस्तुत किए गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। पोर्टल तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत आने पर इसे मंत्रालय के संज्ञान में लाया जाना चाहिए।