स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 7 September 2020 06:30:49 PM
नई दिल्ली। देश में नवोन्मेषकों और उद्यमियों को मजबूत करने के उद्देश्य से नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन ने सॉफ्टवेयर कंपनी फ्रेशवर्क्स के साथ साझेदारी का करार किया है। इस सहयोग का उद्देश्य एआईएम में शामिल संस्थानों और स्टार्टअप्स की दक्षता और स्टार्टअप नवोन्मेषकों के बीच नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। इस साझेदारी के तहत फ्रेशवर्क्स एआईएम और उसके लाभार्थियों को अपने उत्पादों के लिए ऋण प्रदान करेगा, जिससे स्टार्टअप अपनी गतिविधियों पर आने वाले खर्चों को नियंत्रित कर सकेंगे। फ्रेशवर्क्स की ओर से एआईएम के लाभार्थियों को जिन चीजों के लिए ऋण की सुविधा दी गई है उनमें- सेल्स सीआरएम सॉफ्टवेयर, फ्रेशडेस्क-कस्टमर सपोर्ट सॉफ्टवेयर, फ्रेशचैट-कस्टमर मैसेजिंग सॉफ्टवेयर, फ्रेश रिलीज-एजाइल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, फ्रेशकलर-क्लाउड टेलीफोनी सॉफ्टवेयर, फ्रेशर-मार्केटिंग ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर, फ्रेशमटीम-मानव संसाधन प्रबंधन सॉफ्टवेयर, फ्रेशसर्वि और आईटी सेवा प्रबंधन सॉफ्टवेयर शामिल है।
स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट के अनुसार फ्रेशवर्क्स एआईएम के स्टार्टअप के लिए बिक्री, विपणन और ग्राहक सहायता तथा बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए क्लाउड टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करेगा। फ्रेशवर्क्स स्टार्टअप्स को संसाधन और मेंटरशिप के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता भी उपलब्ध कराएगा। इसमें फ्रेशवर्क्स के विशेषज्ञों और विस्तारित मेंटर नेटवर्क के माध्यम से वर्चुअल और भौतिक रूपसे र्कायालय के कामकाज के लिए संपर्क बनाने की सुविधा भी दी जाएगी। साझेदारी के तहत कार्यशालाओं, मॉड्यूल के प्रशिक्षण और अन्य प्रासंगिक विषयों के संबंध में एआईएम के साथ विभिन्न वेबिनार भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर एआईएम मिशन के निदेशक डॉ आर रामनन ने कहा कि यह हमारे इनक्यूबेटरों और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अपनी नवाचार यात्रा में और सशक्त बनने का एक शानदार अवसर है। उन्होंने कहा कि हम अपने निदेशक मंडल में फ्रेशवर्क्स के जुड़ने से खुश हैं, यह हमारे लाभार्थियों के लिए एक अभिनव और रोमांचक अनुभव होगा, हमारा मूल उद्धेश्य देशभर में स्टार्टअप्स की प्रभावशीलता और स्थिरता में सुधार लाना है।
फ्रेशवर्क्स के प्रौद्योगिकी साझेदारी निदेशक ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में भी भारत में उद्यमिता प्रयास जीवंत बने हुए हैं और एसएमई तथा एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए प्रचुर अवसर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सही माध्यमों और आवश्यक मार्गदर्शन के साथ उनके प्रयासों का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं, ताकि वे जीवनभर के लिए ग्राहकों को अपना मुरीद बनाने का शानदार अनुभव प्राप्त कर सकें। इस वर्चुअल कार्यक्रम में एआईएम, नीति आयोग और फ्रेशवर्क्स के अधिकारियों ने भाग लिया। एआईएम इनक्यूबेटर, स्टार्टअप, एआईएम समर्थित स्कूल, मेंटर और एसीआईसी में शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदक भी मौजूद थे। फ्रेशवर्क्स एक क्लाउड आधारित सॉफ़्टवेयर कंपनी है, यह सभी छोटे बड़े व्यवसायों के लिए अभिनव ग्राहक-सहायता सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराती है जिससे उनके लिए अपने स्थायी ग्राहक बनाना आसान हो जाता है। फ्रेशवर्क्स ग्राहक के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले उत्पाद उपलब्ध कराती है, जो इस्तेमाल में आसान होने साथ ही आसानी से समझे जा सकते हैं और इनपर निवेश जल्दी लाभ दिलाता है।