स्वतंत्र आवाज़
word map

हाई एल्टीट्यूड शिंकुन ला सुरंग पर कार्य शुरू

लद्दाख व हिमाचल में सुरंग से जुड़े उपमार्गों पर भी कार्य शुरू

सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण को प्राथमिकता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 23 September 2020 05:44:40 PM

work on high altitude shinkun la tunnel started

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने विश्व की सबसे लंबी हाई-एल्टीट्यूड शिंकुन ला सुरंग (13.5 किलोमीटर) के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट कार्य और केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख एवं हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में इससे जुड़े उपमार्गों पर शीघ्रता से निर्माण करना प्रारंभ कर दिया है। इस सुरंग का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मनाली-कारगिल राजमार्ग पूरे वर्ष खुला रहेगा। भारत सरकार लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है।
पूरे वर्ष सड़क संपर्क और इसकी उपलब्धता में सुधार के एक समग्र दृष्टिकोण के क्रम में एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक केके पाठक के नेतृत्व में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल ने लेह से उत्तर और पदुम होते हुए शिंकुन ला सुरंग के उत्तर और दक्षिण क्षेत्रों के लिए सड़क मार्ग से प्रतिदिन लगभग 12 घंटे की यात्रा करते हुए दो दिन तक यात्रा की है। लद्दाख क्षेत्र में अपनी 5 दिन की यात्रा के दौरान टीम ने शिंकुन ला सुरंग के उत्तर और दक्षिण मार्गों का दौरा किया और डीपीआर परामर्शकों द्वारा स्थल पर की जा रही भूकनीकी जांच की विस्तृत समीक्षा की।
केके पाठक ने कार्यों के निरीक्षण के दौरान इन क्षेत्रों में परियोजना के काम में तेजी लाने पर जोर दिया, ताकि सर्दियों के मौसम के प्रारंभ होने से पूर्व इस कार्य का 15 अक्टूबर 2020 तक समापन किया जा सके, क्योंकि इस समयावधि के पश्चात इस क्षेत्र में भारी बर्फबारी होती है। स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने लद्दाख और लाहौल एवं स्पीति जिले के दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्रों में संपर्क में सुधार लाने के लिए एनएचआईडीसीएल के प्रयासों की सराहना की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]