स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 12 October 2020 01:11:39 PM
नई दिल्ली। हंगरी के बुडापेस्ट में इस महीने 23 से 26 तारीख तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ की ग्रैंड स्लैम-2020 प्रतियोगिता में भारतीय जूडो टीम के पांच खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसका पूरा खर्च भारत सरकार वहन करेगी। दो महिलाओं और तीन पुरुष जूडो खिलाड़ियों का दल 19 अक्टूबर को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हंगरी रवाना होगा। इन खिलाड़ियों को हंगरी पहुंचने पर कम से कम दो कोविड-19 नेगेटिव (आने से अधिकतम 5 दिन पहले और 48 घंटे के अंतराल पर पीसीआर जांच) व्यक्तिगत चिकित्सा प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होंगे। महिलाओं की टीम में मणिपुर की 25 वर्षीय सुशीला देवी 48 किलोग्राम भारवर्ग और दिल्ली की 22 वर्षीय तुलिका मान 78 किलोग्राम शामिल हैं।
जूडो खिलाड़ियों की पुरुषों की टीम में पूर्व ओलंपियन 28 वर्षीय अवतार सिंह 100 किलोग्राम भारवर्ग, पंजाब के 22 वर्षीय टॉप्स विकास समूह के एथलीट जसलीन सिंह सैनी 66 किलोग्राम भारवर्ग और 24 वर्षीय विजय यादव 60 किलोग्राम भारवर्ग शामिल हैं। प्रशिक्षक जीवन शर्मा हंगरी में प्रतियोगिता के दौरान इन पांच खिलाड़ियों के साथ रहेंगे। एथलीट जसलीन सिंह सैनी ने कहा है कि उनका उद्देश्य ओलंपिक में भारत के लिए पदक प्राप्त करना है और उन्हें विश्वास है कि वे अपने उद्देश्य में सफल होंगे, क्योंकि उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की है और वे सरकार के सहयोग के लिए भी बहुत आभारी हैं। उनका कहना है कि उन्होंने भले ही बहुत मेहनत की हो, लेकिन अगर सरकार का सहयोग नहीं मिलता तो हम कुछ नहीं कर सकते, इसलिए इस यात्रा का खर्च वहन करने के लिए वे सरकार की आभारी हैं।
गौरतलब है कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन विश्व रैंकिंग के आधार पर किया गया है और अगले वर्ष के लिए स्थगित होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए इन खिलाड़ियों के कोटा हासिल करने की काफी संभावना है। ये खिलाड़ी सीनियर नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी भी रहे हैं। महिला खिलाड़ियों में सुशीला देवी 41 वें स्थान पर हैं और उनके कुल 833 ओलंपिक योग्यता अंक हैं, जबकि पुरुष खिलाड़ियों में जसलीन 56 वें स्थान पर हैं और उनके सबसे अधिक 854 ओलंपिक योग्यता अंक हैं। हंगरी के बुडापेस्ट में अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ की ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में 81 देशों के लगभग 645 प्रतियोगियों के भाग लेने की संभावना है।